undefined
वाशिंगटन : 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार संभालने के बाद डॉनल्ड ट्रंप वॉशिंगटन स्थित आधिकारिक राष्ट्रपति निवास वाइट हाउस में रहने आये थे. इस वक्त ट्रंप के साथ उनकी बेटी इवानका ट्रंप और दामाद जेरेड कुशनर भी वाइट हाउस में ही शिफ्ट हो गए थे, लेकिन ट्रंप की पत्नी मेलानिया का ठिकाना नहीं बदला था. वह अपने छोटे बेटे के साथ न्यू यॉर्क स्थित ट्रंप टावर में ही रह रहीं थीं. अब खबर यह आ रही है कि मेलानिया भी वाइट हाउस में शिफ्ट हो गयी हैं.
बोले ट्रंप- कोमी के साथ हुई बातचीत पर बयान देने का ‘‘100 प्रतिशत’ इच्छुक
वाइट हाउस द्वारा दी गयी जानकारी की माने तो, मेलानिया अपने बेटे बैरन के साथ वाइट हाउस पहुंच चुकीं हैं. आपको बता दें कि डॉनल्ड ट्रंप और मेलानिया का 11 साल का बैरन न्यू यॉर्क में ही पढ़ाई कर रहा था. स्कूल का सत्र बीच में छोड़कर वह वॉशिंगटन नहीं आ सकता था.
यहीं कारण है कि जब ट्रंप अपने बेटी-दामाद के साथ वाइट हाउस में रहने पहुंचे, तब भी बैरन का ध्यान रखने के लिए मेलानिया उसके साथ न्यू यॉर्क में ही रुकी रहीं. वाइट हाउस शिफ्ट होने की जानकारी मेलानिया ने भी सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर वाइट हाउस की एक तस्वीर लोगों के साथ साझा किया. इस ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने नए घर में नई यादें बनाने का इंतजार कर रही हूं…
जल्द होगी ट्रंप और मोदी की मुलाकात, सुलझेंगे रिश्ते या दिखेगी खटास
गौर हो कि मेलानिया और बैरन के न्यू यॉर्क में रहने के कारण उनकी सुरक्षा के लिए अतिरिक्त व्यवस्था की गयी थी. उनकी सुरक्षा पर काफी भारी-भरकम सरकारी राशि खर्च की जा रही थी जिसपर विवाद भी हुआ था.
Looking forward to the memories we'll make in our new home! #Movingday pic.twitter.com/R5DtdV1Hnv
— Melania Trump 45 Archived (@FLOTUS45) June 12, 2017