क्या चीन के चक्कर में भारत से रिश्तों में बदलाव चाहता है नेपाल?

भारत और नेपाल के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं. नेपाल की संसद ने नक्शा पास करके भारतीय इलाकों पर अपना दावा जताया है. कहीं ना कहीं ऐसा माना जा रहा है कि चीन की शह पर नेपाल भारत को आंखें दिखा रहा है. भारत ने हमेशा आपसी रिश्तों में सौहार्द और पारस्परिक एकता पर बल दिया है. बावजूद पड़ोसी नेपाल भारत की परीक्षा लेने से नहीं चूक रहा. नेपाल-भारत के रिश्ते को समझने से पहले चीन की चालबाजी समझनी होगी. कहीं ना कहीं सारे विवाद की जड़ चीन के माइंडगेम का हिस्सा है.

By Abhishek Kumar | June 14, 2020 4:30 PM

China के चक्कर में India से रिश्तों में बदलाव चाहता है Nepal? | Prabhat Khabar
भारत और नेपाल के रिश्ते तल्ख होते जा रहे हैं. नेपाल की संसद ने नक्शा पास करके भारतीय इलाकों पर अपना दावा जताया है. कहीं ना कहीं ऐसा माना जा रहा है कि चीन की शह पर नेपाल भारत को आंखें दिखा रहा है. भारत ने हमेशा आपसी रिश्तों में सौहार्द और पारस्परिक एकता पर बल दिया है. बावजूद पड़ोसी नेपाल भारत की परीक्षा लेने से नहीं चूक रहा. नेपाल-भारत के रिश्ते को समझने से पहले चीन की चालबाजी समझनी होगी. कहीं ना कहीं सारे विवाद की जड़ चीन के माइंडगेम का हिस्सा है.

Next Article

Exit mobile version