बिहार में आभूषण के दुकान में लूट के मामले थमने का नाम नहीं ले रहा है. पटना के बाद सारण और अब गोपालगंज में जेवरात के दुकान में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. जानकारी के अनुसार, एक करोड़ से अधिक मूल्य के जेवरात की लूट की बात सामने आ रही है. बाइक से आए चार अपराधियों ने हथियार के बल पर जिस तरह पूरी घटना को अंजाम दिया है उसका वीडियो भी सामने आ गया है.