भारत-चीन सीमा व‍िवाद: कमांडर लेवल मीटिंग में शांति से मसला सुलझाने पर चीन सहमत

भारत की सख्ती का चीन पर असर हुआ है और उसे शांति की भाषा समझ आ गयी है. सीमा पर बेवजह तनाव पैदा कर रहे चीन ने बातचीत का रास्ता अपनाने का फैसला लिया है. भारत की सख्ती का असर शनिवार को लद्दाख में हुई मिलिट्री कमांडर लेवल मीटिंग में दिखा. चीन शांति से पूरे विवाद को सुलझाने के लिए तैयार है. विदेश मंत्रालय ने रविवार को बताया कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक सीमा पर शांतिपूर्ण समाधान पर सहमत हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच मिलिट्री कमांडर लेवल की बातचीत बेहद शांतिपूर्ण और गर्मजोशी से भरे माहौल में हुई.

By Abhishek Kumar | June 7, 2020 2:09 PM

India-China सीमा व‍िवाद: मीटिंग में शांति से मसला सुलझाने पर चीन सहमत | Prabhat Khabar
भारत की सख्ती का चीन पर असर हुआ है और उसे शांति की भाषा समझ आ गयी है. सीमा पर बेवजह तनाव पैदा कर रहे चीन ने बातचीत का रास्ता अपनाने का फैसला लिया है. भारत की सख्ती का असर शनिवार को लद्दाख में हुई मिलिट्री कमांडर लेवल मीटिंग में दिखा. चीन शांति से पूरे विवाद को सुलझाने के लिए तैयार है. विदेश मंत्रालय ने बताया कि दोनों पक्ष द्विपक्षीय समझौतों के मुताबिक सीमा पर शांतिपूर्ण समाधान पर सहमत हैं. विदेश मंत्रालय के मुताबिक दोनों देशों के बीच मिलिट्री कमांडर लेवल की बातचीत बेहद शांतिपूर्ण और गर्मजोशी से भरे माहौल में हुई.

Next Article

Exit mobile version