बिहार में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 267 मरीज हुए स्वस्थ

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख को पार कर गयी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 5 हजार 220 है, जिसमें 17 हजार 848 लोगों की मौत हो चुकी है. हैरानी की बात है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 20 दिनों के अंदर ही 3 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. जबकि, बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण दस हजार को पार कर चुका है. वहीं, अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

By Abhishek Kumar | July 2, 2020 3:13 PM

बिहार में 10 हजार से ज्यादा कोरोना संक्रमित, 24 घंटे में 267 मरीज हुए स्वस्थ | Prabhat Khabar
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या छह लाख को पार कर गयी है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 6 लाख 5 हजार 220 है, जिसमें 17 हजार 848 लोगों की मौत हो चुकी है. हैरानी की बात है कि देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है. पिछले 20 दिनों के अंदर ही 3 लाख से अधिक केस सामने आ चुके हैं. जबकि, बिहार में भी कोरोना वायरस का संक्रमण दस हजार को पार कर चुका है. वहीं, अररिया जिले के जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक शाहनवाज आलम के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.

Next Article

Exit mobile version