बंगाल के दंगल में ‘मोदी मैजिक’ या ममता बनर्जी का ‘खेला होबे’? सियासी गणित में जोड़-घटाव के बीच जीत-हार के दावे

Bengal Ka Dangal 2021: बंगाल चुनाव की तारीखों (West Bengal Assembly Election Dates) का ऐलान हो गया है. चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी (TMC VS BJP) के बीच सीधी लड़ाई के दावे हैं. तीसरे मोर्चे पर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों का (Cong & Left Parties) गठबंधन है. सभी पार्टियां जीत-हार में उलझी हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 27, 2021 4:48 PM

Bengal Ka Dangal 2021: West Bengal में Modi Magic या Mamata Banerjee का Khela Hobe? | Prabhat Khabar

Bengal Ka Dangal 2021: बंगाल चुनाव की तारीखों (West Bengal Assembly Election Dates) का ऐलान हो गया है. चुनाव में तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी (TMC VS BJP) के बीच सीधी लड़ाई के दावे हैं. तीसरे मोर्चे पर कांग्रेस और लेफ्ट पार्टियों का (Cong & Left Parties) गठबंधन है. सभी पार्टियां जीत-हार में उलझी हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के चेहरे और काम पर पार्टी जीत के दावे कर रही है. बीजेपी अपने चुनाव जिताऊ चेहरों पर टिकी है. पीएम मोदी, अमित शाह (PM Modi, Amit Shah) से लेकर जेपी नड्डा (JP Nadda) लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं. बड़ा सवाल यह है कि बंगाल में मोदी मैजिक जीतेगा (Modi Magic) या ममता बनर्जी का फिर राजतिलक (Mamata Banerjee Ka Rajtilak) होगा?

Next Article

Exit mobile version