शीतलकुची पर ममता ने मांगा अमित शाह का इस्तीफा, बोले केंद्रीय गृहमंत्री: आप भाषण नहीं देती तो चार जानें बच जाती

Sitalkuchi Firing Latest Update: बंगाल चुनाव के चौथे चरण में शीतलकुची फायरिंग की घटना हुई. इस पर सिसायी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फायरिंग के लिए सीधे तौर पर ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहरा दिया है. अमित शाह ने कहा है कि अगर ममता बनर्जी लोगों को केंद्रीय बलों के खिलाफ नहीं उकसाती तो शीतलकुची फायरिंग की घटना सामने नहीं आती.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2021 7:14 PM

Sitalkuchi Firing के लिए Amit Shah ने बताया Mamata Banerjee को जिम्मेदार | Prabhat Khabar

Sitalkuchi Firing Latest Update: बंगाल चुनाव के चौथे चरण में शीतलकुची फायरिंग की घटना हुई. इस पर सिसायी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने फायरिंग के लिए सीधे तौर पर ममता बनर्जी को जिम्मेदार ठहरा दिया है. अमित शाह ने कहा है कि अगर ममता बनर्जी लोगों को केंद्रीय बलों के खिलाफ नहीं उकसाती तो शीतलकुची फायरिंग की घटना सामने नहीं आती. दरअसल, झड़प के दौरान बचाव के लिए केंद्रीय बल ने फायरिंग की, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई. इस घटना पर बंगाल का सियासी पारा चढ़ गया है. यहां देखिए अमित शाह की लेटेस्ट अपडेट

Next Article

Exit mobile version