ममता को सेलेक्टिव पॉलिटिक्स पसंद? शीतलकुची फायरिंग पर नाराज दीदी SHO अश्विनी कुमार की मॉब लिंचिंग पर चुप…

Bengal Mob Lynching: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान शनिवार को कूचबिहार के शीतलकुची में केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. घटना पर तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रही हैं. तो, पीएम मोदी घटना के लिए टीएमसी की हिंसा वाली राजनीति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. शीतलकुची फायरिंग की घटना के दिन ही एक और खौफनाक वारदात सामने आई. बिहार के किशनगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ अश्विनी कुमार की बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घिनौनी घटना पर ममता बनर्जी चुप हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 11, 2021 3:33 PM

Sitalkuchi Firing पर Mamata नाराज, SHO Ashwini Kumar की Mob Lynching पर दीदी चुप | Prabhat Khabar

Bengal Mob Lynching: राजनीति बुरी होती है? तो, राजनीति करने वाले क्या होते हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के चौथे चरण की वोटिंग के दौरान शनिवार को कूचबिहार के शीतलकुची में केंद्रीय बलों की फायरिंग में चार लोगों की मौत हो गई. घटना पर तमाम तरह के आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं. टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रही हैं. तो, पीएम मोदी घटना के लिए टीएमसी की हिंसा वाली राजनीति को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. शीतलकुची फायरिंग की घटना के दिन ही एक और खौफनाक वारदात सामने आई. बिहार के किशनगंज पुलिस स्टेशन के एसएचओ अश्विनी कुमार की बंगाल के उत्तर दिनाजपुर में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. इस घिनौनी घटना पर ममता बनर्जी चुप हैं.

Next Article

Exit mobile version