Viral Video: नहीं देखा होगा कार का ऐसा मॉडिफिकेशन, देख लिया तो पकड़ लेंगे माथा
Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई कारनामा वायरल होता रहता है. ऐसे में एक और कारनामा सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहा है. जिसमें किसी ने कार को ऐसा मॉडिफाई किया है कि आप भी देख कर सिर पकड़ लेंगे.
आजकल कार को मॉडिफाइड करने का नया ट्रेंड निकल आया है. हर कोई अपने हिसाब से कार को मॉडिफाई करवा रहा है. सड़क पर आपने कई मॉडिफाइड कारें भी देखी होंगी. लेकिन क्या आपने ऐसी कार देखी है, जिसके अंदर फ्लोर मैट की जगह मार्बल लगाया गया हो? नहीं न. आप सोच रहे होंगे कि भाई ये क्या बला है. कार के अंदर फ्लोर मैट की जगह मार्बल कैसे हो सकता है. आपको बता दें कि ये बिल्कुल सच है. जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखने के बाद हर कोई सोच में है कि आखिर ये क्या है. आप भी देखिए ये वीडियो.
क्या है वीडियो में?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि गाड़ी के अंदर फर्श पर फ्लोर मैट की जगह मार्बल की टाइलें लगाई गई हैं. जिसे सफेद सीमेंट से जमा दिया गया है. ऐसे में कार में हुई इस अजीबोगरीब मॉडिफिकेशन ने इंटरनेट यूजर्स को चौंका कर रख दिया है. सब हैरान है कि आखिर ये क्या पागलपंती है. हालांकि, इस कारनामे को किसने किया है ये कोई नहीं जानता. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को @jeejaji नाम के अकाउंट पेज से शेयर किया गया है. इस पोस्ट के कैप्शन में दिया गया है, ‘बड़े खतरनाक लोग हैं यार.’ पोस्ट होते ही इस वीडियो को खूब देखा गया है और लोग जमकर इस पर कमेंट्स भी कर रहे हैं.
यूजर कर रहे मजेदार कमेंट्स
इस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं. साथ ही यूजर्स मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस पोस्ट पर एक यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘इसे साफ करने के लिए वैक्यूम क्लीनर नहीं झाड़ू पोंछे की जरूरत है.’ दूसरे ने कमेंट किया है कि, ‘शायद भाई साहब टॉयलेट सीट लगवाना भूल गए.’ वहीं, तीसरे यूजर ने कमेंट किया है कि, ‘पिंटू मिस्त्री की कार है.’
Viral Video : पापा की जान होती है बेटी, मासूम को पेट से चिपकाया और चलाने निकला ऑटो
