36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Republic Day Parade 2021: दिल्ली के राजपथ पर दिखेगी भारत की सैन्य ताकत, इन 7 खतरनाक हथियारों से खौफ खाएगा दुश्मन

Republic Day Parade 2021: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर निकलने वाली परेड की तैयारी पूरी हो चुकी है. गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन करेगी.

Republic Day Parade 2021: 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर निकलने वाली परेड की तैयारी पूरी हो चुकी है. गणतंत्र दिवस परेड में भारतीय सेना अपनी जबरदस्त ताकत का प्रदर्शन करेगी. देश की ताकत की झांकी फुल ड्रेस रिहर्सल में दिख चुकी है. रिहर्सल में पिनाका मल्टी-बैरल रॉकेट सिस्टम, बीएमपी-2, भीष्म टैंक, ब्रिज लेयर टैंक दिख चुके हैं. परेड में राजपथ पर ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल, इलेक्ट्रॉनिक वारफेयर इक्विपमेंट सिस्टम (समविजय) का भी प्रदर्शन किया जाएगा.

Also Read: Republic Day Parade 2021: कोरोना संकट में गणतंत्र दिवस परेड, गाइडलाइंस के बीच शौर्य का पराक्रम, इन चीजों को करेंगे मिस
तेजस की ताकत

  • गणतंत्र दिवस परेड में लाइट कॉम्बैट जेट तेजस की ताकत देखने को मिलेगी.

  • कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्‍योरिटी (सीसीएस) ने 83 तेजस खरीद की मंजूरी दी है.

  • तेजस में स्वदेशी एक्टिव इलेक्‍ट्रॉनिकली स्‍कैन्‍ड ऐरे (AESA) रडार लगाया गया है.

  • यह इलेक्‍ट्रॉनिक वॉरफेयर सूईट और बियॉन्‍ड विजुअल रेंज मिसाइल से लैस है.

  • तेजस में हवा में रिफ्यूलिंग की जा सकती है.

नाग से बचना मुश्किल

  • डीआरडीओ से तैयार एंटी टैंक मिसाइल नाग थर्ड जेनरेशन का मिसाइल है.

  • नाग को इंटीग्रेटेड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत डेवलप किया गया है.

मोस्ट डेडली सिस्टम

  • सेना और वायुसेना में शामिल आकाश मिसाइल सिस्टम को मोस्ट डेडली माना जाता है.

  • बर्फीली और रेगिस्तानी इलाकों में भी आकाश फंक्शन कर सकता है.

  • DRDO का आकाश मिसाइल सिस्टम 30 किमी दूर से निशाना लगा सकता है.


अर्जुन का अचूक निशाना

  • सेना के थर्ड जेनरेशन अर्जुन टैंक की काबिलियत को दुनिया सलाम करती है.

  • अर्जुन में 120 एमएम की मेन राइफल, पीकेटी 7.62 एमएम की कोआक्सियल मशीन गन और एनएसवीटी12.7 एमएम की मशीन गन लगी है.

ध्रुव हेलीकॉप्टर भी खास

  • एचएएल का ध्रुव एक यूटिलिटी हेलीकॉप्टर है. यह मल्टी रोल प्ले कर सकता है.

  • ध्रुव हेलीकॉप्‍टर में सेना की जरूरतों के मुताबिक सुविधाएं दी गई है.

पिनाका रॉकेट लॉन्चर

  • DRDO का पिनाका मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर है.

  • पिनाका रॉकेट लॉन्चर की रेंज 40 से लेकर 65 किमी तक है.

  • पिनाका रॉकेट सिस्‍टम में महज 44 सेकेंड में 12 रॉकेट दागने की क्षमता है.

Also Read: Republic Day 2021: गैस चैंबर में सुरक्षित संविधान, हर पृष्ठ पर भारतीय संस्कृति के प्रमाण, नंदलाल बसु का बिहार कनेक्शन जानते हैं?
परेड का शो स्टॉपर राफेल

  • गणतंत्र दिवस पर फ्लाईपास्ट के शो स्टॉपर राफेल फाइटर जेट्स रहेंगे.

  • राफेल चार्ली वर्टिकल फॉरमेशन में उड़ान भरकर समारोह का समापन करेंगे.

  • दो इंजन वाले राफेल जेट का कॉम्बैट रेडियस (मारक क्षमता) 3700 किमी है.

  • इसमें हवा से हवा और जमीन पर मार करने वाली मीटियोर और स्कैल्प मिसाइल लगी है.

  • राफेल हर सेकेंड 300 मीटर की गति से ऊंचाई पर जा सकता है.

  • राफेल युद्धपोत और कम जगह पर भी लैंड कर सकता है.

  • एक बार फ्यूलिंग के बाद राफेल 10 घंटे की उड़ान भर सकता है.

  • इसमें एयर रिफ्यूलिंग की सुविधा भी है.

  • यह जेट 100 किमी के दायरे में एकसाथ 40 टारगेट की पहचान कर सकता है.

Posted : Abhishek.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें