19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने मां-बेटे को पीटा, नाराज लोगों ने जाम की सड़क, लाठी-डंडे लेकर आयीं महिलाएं तो भागे पुलिसकर्मी, …जानें क्या है मामला?

पंचदेवरी : गोपालगंज जिले के कटेया थाने के नंदपट्टी गांव में शुक्रवार की दोपहर मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई किये जाने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. कटेया थाने के बगही पुलिस पिकेट प्रभारी महावीर उरावं के खिलाफ ग्रामीणों ने भोरे-पंचदेवरी मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी और जवान नंदपट्टी गांव में पहुंचे और दरवाजे पर बैठे राज कुमार यादव उर्फ बिहारी की बेवजह बेरहमी से पिटाई करने लगे.

पंचदेवरी : गोपालगंज जिले के कटेया थाने के नंदपट्टी गांव में शुक्रवार की दोपहर मां-बेटे की बेरहमी से पिटाई किये जाने से आक्रोशित लोगों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर दिया. कटेया थाने के बगही पुलिस पिकेट प्रभारी महावीर उरावं के खिलाफ ग्रामीणों ने भोरे-पंचदेवरी मुख्य सड़क को जाम कर नारेबाजी की. ग्रामीणों का आरोप था कि बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी और जवान नंदपट्टी गांव में पहुंचे और दरवाजे पर बैठे राज कुमार यादव उर्फ बिहारी की बेवजह बेरहमी से पिटाई करने लगे.

बेटे की पिटाई करते देख बचाने आयी उसकी मां शीतला देवी की भी पिटाई की गयी. ग्रामीणों ने पिटाई की वजह पूछी, तो पुलिस उन लोगों से भी उलझ गयी. इसके बाद ग्रामीणों और पुलिस में झड़प हो गयी. पुलिस को ग्रामीणों के आक्रोश को देख गांव से भागना पड़ा. घटना की जानकारी कटेया के थानेदार सुमन कुमार मिश्र को दी गयी, लेकिन उन्होंने भी ग्रामीणों को दोषी ठहराते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी. इससे ग्रामीणों का पुलिस के खिलाफ आक्रोश और बढ़ गया. नाराज ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ सड़क जाम कर नारेबाजी शुरू कर दी. उधर, घायल मां-बेटे को स्थानीय स्तर पर इलाज कराया गया. सिर और हाथ में अधिक चोट होने की बात बतायी गयी.

थानेदार की बात से भड़के ग्रामीण, सड़क पर उतरीं महिलाएं

ग्रामीणों का आरोप था कि बगही पुलिस पिकेट प्रभारी द्वारा पिटाई किये जाने की शिकायत जब कटेया के थानेदार सुमन कुमार मिश्र से की गयी, तो उनके द्वारा पुलिस से उलझने का आरोप लगाया गया और मामले में ग्रामीणों पर ही एफआइआर दर्ज कर कार्रवाई करने की चेतावनी दी गयी. थानेदार की इस बात से गांव की महिलाएं आक्रोशित हो गयीं और लाठी-डंडा लेकर कटेया थाने की पुलिस के खिलाफ सड़क पर उतर गयीं. इसके बाद पुलिस की मुश्किलें बढ़ गयीं. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा.

बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी पर कार्रवाई का आश्वासन

भोरे-पंचदेवरी मार्ग जाम करने के बाद ग्रामीणों ने बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी महावीर उरांव पर कार्रवाई करने की मांग की. मौके पर पुलिस कप्तान मनोज कुमार तिवारी को बुलाने की मांग पर ग्रामीण अड़ गये. इस बीच, थानेदार को करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत करने के बाद बगही पुलिस पिकेट के प्रभारी पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. पंचदेवरी पुलिस पिकेट प्रभारी सुनील कुमार को भी मौके पर पहुंचनी पड़ी. ग्रामीण तब शांत हुए और सड़क को जाम से मुक्त किया. पुलिस की इस कार्रवाई से इलाके में खूब किरकिरी हुई.

पति-पत्नी का था विवाद, मायकेवालों ने की थी शिकायत

पुलिस की पिटाई और सड़क जाम कर हंगामा होने के बाद थानेदार ने ग्रामीणों को सफाई दी. इसमें उनके द्वारा ग्रामीणों को बताया गया कि नंदपट्टी गांव के राज कुमार यादव उर्फ बिहारी पर उसके मायके के लोगों ने पत्नी को प्रताड़ित करने की शिकायत कटेया थाने में की थी. इसी मामले की जांच करने के लिए पुलिस गांव में पहुंची थी. ग्रामीणों ने भी अपना तर्क दिया कि पुलिस ने जांच करने के बदले युवक और उसकी मां को बेरहमी से पिटाई क्यों करने लगी. ग्रामीणों ने पिटाई की वजह पूछी, तो उनके साथ झड़प कर केस में फंसाने की धमकी क्यों दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें