West Bengal : कहीं बीमार छात्रा तो कहीं सर्पदंश से पीड़ित छात्र ने अस्पताल के बेड से ही दी माध्यमिक परीक्षा

भातार थाना इलाके के बलसी डांगा गांव निवासी भातार बॉयज स्कूल के छात्र अर्जुन मांझी ने सोमवार को भातार ब्लॉक अस्पताल के बेड से ही बैठ कर अपनी माध्यमिक परीक्षा दी. घर में सोते समय अर्जुन को एक सांप ने डस लिया था.

By Shinki Singh | February 5, 2024 6:11 PM

पानागढ़, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बुदबुद थाना क्षेत्र के मानकर गर्ल्स स्कूल की 10वीं की छात्रा रक्तिमा घोषाल ने सोमवार को वहां ग्रामीण अस्पताल के बेड से ही माध्यमिक परीक्षा दी. उसका परीक्षा-केंद्र मानकर हाई स्कूल में पड़ा है. माध्यमिक परीक्षा के दो पर्चे देने के बाद तीसरी परीक्षा के एक दिन पहले यानी रविवार को वह बीमार पड़ गयी. उसे उल्टी व दस्त होने लगे. उसे मानकर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया. परीक्षा को लेकर रक्तिमा व परिवार के सदस्य चिंतित हो गये. सोमवार सुबह पिता ने बेटी की हालत से स्कूल प्रबंधन कमेटी को अवगत कराया.

अस्पताल में उसके लिए माध्यमिक परीक्षा दिलाने की व्यवस्था

उच्चाधिकारियों से संपर्क किया और फिर अस्पताल में उसके लिए माध्यमिक परीक्षा दिलाने की व्यवस्था की गयी. रक्तिमा ने अस्पताल के बेड पर ही बैठ कर तीसरे विषय की माध्यमिक परीक्षा दी. अस्पताल में एक शिक्षिका और पुलिस भी दी गयी है. अस्पताल के बाहर उसके माता-पिता भी मौजूद थे. मानकर ग्रामीण अस्पताल के डॉ उज्ज्वल चौधरी ने बताया कि रक्तिमा को कल से दस्त हो रही थी, उसे रात अस्पताल में भर्ती कर इलाज शुरू किया गया है. वहीं, अस्पताल के अधिकारी यह भी देख रहे कि रक्तिमा को परीक्षा देने में कोई दिक्कत ना हो.

Also Read: West Bengal Breaking News Live : माध्यमिक परीक्षा देने से रोकने पर पिता के खिलाफ थाने पहुंची छात्रा
सांप के काटने के बावजूद छात्र ने दी परीक्षा

पूर्व बर्दवान जिले के भातार थाना इलाके के बलसी डांगा गांव निवासी भातार बॉयज स्कूल के छात्र अर्जुन मांझी ने सोमवार को भातार ब्लॉक अस्पताल के बेड से ही बैठ कर अपनी माध्यमिक परीक्षा दी. रविवार को रात में घर में सोते समय अर्जुन को एक सांप ने डस लिया था. तत्काल उसे परिवार के लोगों ने भातार ब्लॉक ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने भी त्वरित कार्यवाही करते हुए इलाज शुरू किया. माध्यमिक परीक्षार्थी अर्जुन ने मानसिक मजबूती का परिचय देते हुए अस्पताल के बेड पर बैठ कर अपनी परीक्षा दी. सोमवार सुबह जब परिवार के लोगों ने स्कूल और ब्लॉक प्रशासन से संपर्क कर समस्त घटना से अवगत कराया था. इधर अर्जुन भी अपने माध्यमिक परीक्षा को लेकर काफी चिंतित था. इसके बाद अस्पताल में ही अर्जुन के परीक्षा की व्यवस्था की गयी.

Also Read: Madhyamik Exam 2024 : माध्यमिक परीक्षा के दौरान फिर लीक हुआ अग्रेंजी का पेपर

Next Article

Exit mobile version