9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal News: कोलकाता से दिन-दहाड़े दो छात्रा के अपहरण का प्रयास, चार गिरफ्तार

13 वर्षीय दो छात्राएं साइकिल से बागु गांव में जेरॉक्स कराने गयी थीं. लौटते समय रास्ते में खड़ी एक स्कार्पियो में बैठे चार युवक उन्हें देखकर फब्तियां कसने लगे.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता से सटे राजारहाट थाना क्षेत्र स्थित बागु गांव में दिनदहाड़े दो छात्राओं का अपहरण करने का प्रयास किया गया. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा निवासी अरूप मंडल (25) और दक्षिण 24 परगना के काशीपुर क्षेत्र के रहनेवाले सैफुद्दीन मोल्ला (18), सलाउद्दीन मोल्ला (18) और मशुदूर इस्लाम (18) के रूप में हुई है.

आरोपियों को कोर्ट ने हिरासत में भेजा

गिरफ्तार चारों आरोपियों को पुलिस ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया. अदालत ने सभी को सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार, सोमवार दोपहर में 13 वर्षीय दो छात्राएं साइकिल से बागु गांव में जेरॉक्स कराने गयी थीं. लौटते समय रास्ते में खड़ी एक स्कार्पियो में बैठे चार युवक उन्हें देखकर फब्तियां कसने लगे. अश्लील इशारे करने लगे.

युवतियों की चीख-पुकार के बाद भागे अपहर्ता

इसे अनदेखा कर दोनों छात्रा जैसे ही आगे बढ़ीं, युवकों ने उनके हाथ पकड़ लिये और जबरन गाड़ी में बैठाने लगे. युवकों की मंशा भांप छात्राएं मदद के लिए चिल्लाने लगीं. लड़कियों की चीख-पुकार सुनकर कुछ स्थानीय लोग वहां पहुंचे. लोगों के वहां पहुंचने से पहले ही आरोपी भाग निकले.

Also Read: अनीस हत्याकांड के विरोध में छात्रों का राइटर्स मार्च, पुलिस से हुई झड़प, रणक्षेत्र बना पार्क सर्कस
स्थानीय लोगों ने छात्राओं को घर भेजा

छात्राओं ने स्थानीय लोगों को पूरी बात बतायी. इसके बाद लोगों ने उन्हें साहस देते हुए घर भेजा. घर पहुंचने के बाद छात्राओं ने अपने परिजनों को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद उनके परिजनों ने राजाराहाट थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी. मामला दर्ज होते ही पुलिस हरकत में आयी और जांच में जुट गयी. देर रात पुलिस ने चारों आरोपियों को पकड़ लिया.

सीसीटीवी फुटेज से मिला आरोपियों का सुराग

पुलिस ने बताया कि घटनास्थल के आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गये, जिसमें गाड़ी का पता चला. उसके नंबर के सहारे आरोपियों का सुराग मिला और सभी गिरफ्तार कर लिये गये. राजारहाट चौरास्ता से उक्त स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने गलत इरादे से छात्राओं का अपहरण करने की कोशिश की.

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें