VIDEO: अपराधियों की गोलीबारी से थर्राया धनबाद का कतरास इलाका, बैंक में की डकैती
धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के एसबीआई भेलाटांड़ ब्रांच के ग्राहक सेवा केंद्र में नकाबपोश अपराधियों ने दिन-दहाड़े डकैती की. इस दौरान बैंक के अंदर और बाहर दोनों जगह फायरिंग कर लोगों में दहशत फैल दिया. अपराधियों ने बैंक से 35 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया.
कतरास (धनबाद), सुमन कुमार सिंह : धनबाद जिला अंतर्गत कतरास थाना क्षेत्र के एसबीआई भेलाटांड़ ब्रांच के ग्राहक सेवा केंद्र में दिनदहाड़े दो नकाबपोश बाइक सवार अपराधियों ने पिस्टल सटाकर करीब 35 हजार रुपये लूट लिये. इस दौरान फायरिंग करने से लोग दहशत में आ गये. बताया गया कि ग्राहक सेवा केंद्र में दो नकाबपोश अपराधी ग्राहक बनकर केंद्र घुसे और घुसते ही संचालक भावेश कुमार महतो को रिवाल्वर तान कर पैसे की मांग की. जब संचालक ने आनाकानी की, तो नकाबपोश अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. गोली संचालक के कनपटी के बगल से गुजर गई जिस कारण बाल बाल बच गये. इसके बाद ग्राहक सेवा केंद्र के अंदर मौजूद ग्राहक को रिवाल्वर का भय दिखाकर बैठा दिया गया. फिर केंद्र से 35 हजार रुपये नगद और संचालक का मोबाइल लेकर बैंक के बाहर आते ही दो और फायरिंग कर दिया. इससे इलाकाेमें दशक फैल गई. जानकारी मिलते ही कतरास थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया है. वहीं, पुलिस जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

