Jharkhand News: भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के बेटे ने खरीदी 2.06 करोड़ की जमीन, उम्र महज 21 वर्ष

बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के बेटे प्रशांत कुमार ने वर्ष-2022 में 2.06 करोड़ की जमीन खरीदी है. ढुल्लू महतो के बेटे प्रशांत कुमार की उम्र 21 वर्ष है, रजिस्ट्री डीड में उन्होंने अपने को व्यवसायी बताया है.

By Sameer Oraon | November 15, 2022 9:45 AM

बाघमारा के भाजपा विधायक ढुल्लू महतो के बेटे प्रशांत कुमार ने वर्ष-2022 में 2.06 करोड़ की जमीन खरीदी है. ढुल्लू महतो के बेटे प्रशांत कुमार की उम्र 21 वर्ष है, रजिस्ट्री डीड में उन्होंने अपने को व्यवसायी बताया है. प्रशांत ने तीन अलग-अलग डीड से कुल 80 डिसमिल जमीन की खरीद की है. जमीन धनबाद के नवाडीह क्षेत्र में खरीदी गयी है. तीनों जमीन की खरीद के एवज में सरकार को स्टांप शुल्क के तौर पर कुल 53,14,060 रुपये का भुगतान किया गया है.

तीनों जमीन की खरीद जनवरी से अप्रैल 2022 के बीच की गयी है. इधर प्रभात खबर को मिली सूचना के मुताबिक प्रशांत कुमार ने सिर्फ एक ही बार अपना आयकर रिटर्न फाइल किया है. इसमें व्यापारिक गतिविधियों में अपनी कर योग्य आमदनी करीब छह लाख बतायी है.

पांच जनवरी को खरीदी 16 डिसमिल जमीन :

ढुल्लू महतो के बेटे प्रशांत कुमार ने पांच जनवरी 2022 को अबिंकापुरम, एलसी रोड, धनबाद निवासी कामख्या नारायण सिंह से आठ डिसमिल जमीन खरीदी. यह जमीन नवाडीह धनबाद में है. इस जमीन की खरीद को लेकर 46,75,000 रुपये का भुगतान किया गया है. साथ ही स्टांप शुल्क के तौर 1,87,000 दिया गया है.

24 जनवरी को खरीदी 56 डिसमिल जमीन :

प्रशांत कुमार ने कामाख्या नारायण सिंह व आशा देवी से 24 जनवरी को 2022 को 56 डिसमिल जमीन खरीदी थी. इसके एवज में कामाख्या नारायण सिंह व आशा देवी को एक करोड़ 36 लाख 36 हजार रुपये का भुगतान किया गया है. साथ ही रजिस्ट्री शुल्क के तौर पर पांच लाख 45 हजार 450 रुपये दिये गये.

इन्हें राशि का भुगतान आइसीआइसीआइ बैंक के खाते से 30 दिसंबर 2021 से 14 जनवरी 2022 तक आरटीजीएस के माध्यम से राशि का भुगतान किया गया है. सबसे पहले 30 दिसंबर, 2021 को आरटीजीएस के माध्यम से 50-50 लाख रुपये का भुगतान किया गया. इसके बाद तीन जनवरी को तीन लाख 25 हजार रुपये ट्रांसफर किये गये. वहीं 14 जनवरी,2022 को दो बार में 16 लाख 55 हजार रुपये का भुगतान किया गया है.

28 अप्रैल को खरीदी आठ डिसमिल जमीन :

प्रशांत कुमार ने 28 अप्रैल 2022 को करोयाटांड, बरवाअड्डा, धनबाद निवासी नारायण मंडल से आठ डिसमिल जमीन की खरीद की. इस जमीन की खरीद के एवज में 23 लाख 40 हजार रुपये का भुगतान किया गया. साथ ही स्टांप शुल्क के तौर पर 93,600 रुपये जमा कराये गये.

Next Article

Exit mobile version