Jharkhand Accident News: तेल टैंकर और कार की टक्कर में 3 बच्चों समेत 7 लोगों की हालत गंभीर

Jharkhand Accident News: झारखंड में शुक्रवार (27 सितंबर) को एक बड़ी दुर्घटना हो गई. इसमें 3 बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

By Mithilesh Jha | September 27, 2024 4:11 PM

Jharkhand Accident News|बेरमो (बोकारो), राकेश वर्मा : झारखंड में शुक्रवार (27 सितंबर) को एक बड़ी दुर्घटना हो गई. इसमें 3 बच्चों समेत 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. दुर्घटना बोकारो जिले के बेरमो अनुमंडल में हुई है.

बेरमो अनुमंडल के गांधीनगर थाना क्षेत्र के बारीग्राम हीरक रोड पर एक कार और तेल टैंकर के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई. इस दुर्घटना में घायल हुए सभी 7 लोगों को तत्काल ढोरी अस्पताल ले जाया गया. उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को बोकारो रेफर कर दिया गया.