VIDEO: हजारिबाग में लैंडस्लाइड का भयावह दृश्य, पल भर में ढह गया बभनबै पहाड़ का एक हिस्सा
Hazaribagh Landslide Video: बभनबै पहाड़ का एक हिस्सा कल सोमवार की सुबह करीब 7 बजे भरभरा कर ढह गया. यह भयावह दृश्य देख हर किसी की रूह कांप उठी. यहां देखिये भयावह दृश्य.
Hazaribagh Landslide Video: हजारीबाग शहर से सटे बभनबै पहाड़ का एक हिस्सा कल सोमवार की सुबह करीब 7 बजे भरभरा कर ढह गया. यह भयावह दृश्य देख हर किसी की रूह कांप उठी. पूरा इलाका धूल के गुबार से भर गया और कई पेड़-पौधे जमींदोज हो गये. पहाड़ के गिरने की आवाज एक किलोमीटर दूर तक सुनायी पड़ी. मालूम हो यह जिले की ऐसी पहली घटना है. कई लोगों ने इस घटना को मोबाइल में कैद किया है. घटना के बाद पहाड़ के आसपास बसी आबादी में दहशत का माहौल है.
भर-भराकर ढह गया पहाड़ का एक हिस्सा
वीडियो में दिखा जा सकता है कि कैसे अचानक बभनबै पहाड़ का एक हिस्सा भर-भराकर गिरने लगा. मौके पर मौजूद लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल हो गया. आसपास चारों ओर धूल ही धूल नजर आ रहा था. गनीमत रही कि इस घटना में किसी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें
रांची में बढ़ रहा आवारा कुत्तों का आतंक! डॉग बाइट मामलों में 59% की बढ़ोतरी
परिवहन मंत्री का बड़ा ऐलान! लापरवाह चालकों की तस्वीर करें साझा, हमेशा के लिए कैंसिल होगा लाइसेंस
ब्रेन ऑपरेशन फिलहाल टला, लाइफ सपोर्ट पर शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन
