रात के सन्नाटे में सुलगा हजारीबाग का होटल और कपड़ा दुकान, 70 लाख रुपये स्वाहा

Hazaribagh Fire: हजारीबाग में दिपुगढ़ा स्थित पार्क व्यू होटल और अन्वी वस्त्रालय में भीषण आग लगी. इस घटना से करीब 70 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग ने आग से काबू पा लिया है.

By Sameer Oraon | October 23, 2025 4:59 PM

Hazaribagh Fire, हजारीबाग: हजारीबाग शहर के दिपुगढ़ा सिंचाई कॉलोनी के समीप गुरुवार की अहले सुबह एक बड़ी आगजनी की घटना हुई है. यहां एक ही बिल्डिंग में संचालित पार्क व्यू होटल एंड रेस्टोरेंट और अन्वी वस्त्रालय एंड ड्रेसेस में अचानक भीषण आग लग गई. इस हादसे में करीब 70 लाख रुपये की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया गया है.

नीचे के फ्लोर पर कपड़ा का दुकान और ऊपर में चलता था रेस्टोरेंट

जानकारी के अनुसार, बिल्डिंग के नीचे तल्ले में अन्वी वस्त्रालय एंड ड्रेसेस कपड़ा दुकान संचालित थी, जबकि ऊपरी तल्ले में पार्क व्यू होटल एंड रेस्टोरेंट चलता था. गुरुवार की सुबह करीब तीन बजे स्थानीय लोगों ने बिल्डिंग से उठता धुआं देखा. देखते ही देखते आग की लपटें पूरे भवन को अपनी चपेट में ले लीं.

Also Read: वेतन बंद, अब मरीज तय करेंगे डॉक्टर की कमाई! धनबाद DMFT की नयी व्यवस्था

70 लाख रुपये नुकसान की आशंका

स्थानीय लोगों ने बिना वक्त गंवाये अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियां और कर्मी मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादस में होटल संचालक विकास कुमार यादव को लगभग 20 लाख रुपये और कपड़ा दुकान के ऑनर अजीत कुमार मेहता को करीब 50 लाख रुपये के नुकसान की आशंका जताई गई है. अजीत कुमार मेहता ने घटना को लेकर अग्निशमन विभाग को लिखित आवेदन भी दिया है.

आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं

अजीत कुमार ने इस संबंध में बताया कि आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं है. रात में किसी भी प्रकार की विद्युत गड़बड़ी या शॉर्ट सर्किट की जानकारी नहीं मिली थी. फिलहाल प्रशासन मामले की जांच कर रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर अग्निशमन विभाग समय पर नहीं पहुंचता, तो आग आसपास के अन्य मकानों में भी फैल सकती थी. समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ी दुर्घटना टल गई.

Also Read: रांची में बढ़ते अपराध ने तोड़ा जनता का भरोसा, बाबूलाल मरांडी ने सरकार को घेरा