छत्तीसगढ़ में ईडी-आईटी की रेड पर भूपेश बघेल ने दिया बड़ा बयान, कहा- 17 के बाद लेंगे ब्रेक

Chhattisgarh IT Raid|Bhupesh Baghel|छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि बीजेपी जब चुनाव हारने लगती है, तो अपने दो सबसे मजबूत एजेंसियों को दौड़ा देती है. इनकम टैक्स और इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी इनके दो हथियार हैं, जिसके जरिए बीजेपी अपने दुश्मनों को डराती है.

Chhattisgarh IT Raid|Bhupesh Baghel|प्रवर्तन निदेशालय और इनकम टैक्स की छत्तीसगढ़ में हुई रेड पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि 17 नवंबर के बाद ये लोग ब्रेक लेंगे. छत्तीसगढ़ मे इन दोनों केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी रुक जाएगी. पत्रकारों से बातचीत में भूपेश बघेल ने मंगलवार (सात नवंबर) को यह बात कही. छत्तीसगढ़ चुनाव में प्रथम चरण में 20 विधानसभा सीटों पर हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस नेता भूपेश बघेल का यह बयान आया है. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) जब चुनाव हारने लगती है, तो अपने दो सबसे मजबूत एजेंसियों को दौड़ा देती है. इनकम टैक्स और इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी ईडी इनके दो हथियार हैं, जिसके जरिए बीजेपी अपने दुश्मनों को डराती है. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा कि 17 नवंबर तक ये एजेंसियां सक्रिय रहेंगी. इसके बाद ब्रेक लेंगी. उन्होंने कहा कि ईडी-आईटी के अफसरों के भी घर-परिवार हैं. उन्हें भी ब्रेक मिलेगा. फिर लोकसभा चुनाव जब करीब आएंगे, तो यही एजेंसियां एक बार फिर सक्रिय हो जाएंगी.

छत्तीसगढ़ में सोम समूह के ठिकानों पर आईटी की रेड

भूपेश बघेल का यह बयान छत्तीसगढ़ में एक शराब बनाने वाली कंपनी के ठिकानों पर मंगलवार को हुई छापेमारी के बाद आया. बता दें कि शराब निर्माण एवं बिक्री के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी सोम समूह के खिलाफ टैक्स चोरी की जांच के तहत आयकर विभाग ने छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में छापेमारी की. बताया गया है कि जांच के तहत मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, दिल्ली एवं कर्नाटक में करीब 40-50 परिसरों पर आयकर विभाग की टीम ने रेड मारी है. मध्यप्रदेश में भोपाल और पास के रायसेन जिले में कई स्थानों पर छापेमारी चल रही है. यहां कारोबारी घराने के कई बड़े प्रतिष्ठान हैं.

Also Read: Chhattisgarh Election LIVE: छत्तीसगढ़ में विस्फोट-मुठभेड़ के बीच मतदान जारी, वोटर्स में जबरदस्त उत्साह

समूह की कंपनियों में ‘बेनामी’ निदेशक!

सूत्रों ने कहा कि कर विभाग कंपनी में कुछ विदेशी स्रोतों सहित धन के निवेश के आरोपों पर गौर कर रहा है. उन्होंने कहा कि विभाग समूह की कंपनियों में कुछ कथित ‘बेनामी’ निदेशकों के होने के आरोपों की भी जांच कर रहा है. समूह का अपना ‘बॉटलिंग प्लांट’ (बोतल निर्माण एवं उसमें शराब भरने का कार्य करने के लिए संयंत्र) है और यह शराब पेय पदार्थों के निर्माण, विपणन, बॉटलिंग, लेबलिंग और वितरण में शामिल है. अभी हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले ईडी ने करोड़ों रुपए नकद बरामद किए थे. इसके बाद खुलासा किया था कि महादेव सट्टा ऐप के मालिक से छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अब तक 508 करोड़ रुपए मिले हैं. इसके बाद से बीजेपी छत्तीसगढ़ के सीएम पर हमलावर है. वहीं, भूपेश बघेल भी बार-बार ईडी और अन्य केंद्रीय एजेंसियों को कठघरे में खड़ा करते रहे हैं. (एजेंसी इनपुट के साथ)

Also Read: कांग्रेस के सत्ता में आने पर आतंकवादियों और नक्सलियों के हौसले बुलंद हो जाते हैं, बोले पीएम मोदी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Mithilesh Jha

मिथिलेश झा PrabhatKhabar.com में पश्चिम बंगाल राज्य प्रमुख (State Head) के रूप में कार्यरत वरिष्ठ पत्रकार हैं। उन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में 32 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव है। उनकी रिपोर्टिंग राजनीति, सामाजिक मुद्दों, जलवायु परिवर्तन, नवीकरणीय ऊर्जा, कृषि और अन्य समसामयिक विषयों पर केंद्रित रही है, जिससे वे क्षेत्रीय पत्रकारिता में एक विश्वसनीय और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित हुए हैं. अनुभव : पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार में 3 दशक से अधिक काम करने का अनुभव है. वर्तमान भूमिका : प्रभात खबर डिजिटल (prabhatkhabar.com) में पश्चिम बंगाल के स्टेट हेड की भूमिका में हैं. वे डिजिटल न्यूज कवरेज करते हैं. तथ्यात्मक और जनहित से जुड़ी पत्रकारिता को प्राथमिकता देते हैं. वर्तमान में बंगाल चुनाव 2026 पर पूरी तरह से फोकस हैं. भौगोलिक विशेषज्ञता : उनकी रिपोर्टिंग का मुख्य फोकस पश्चिम बंगाल रहा है, साथ ही उन्होंने झारखंड और छत्तीसगढ़ में भी लंबे समय तक ग्राउंड-लेवल रिपोर्टिंग की है, जो उनकी क्षेत्रीय समझ और अनुभव को दर्शाता है। मुख्य विशेषज्ञता (Core Beats) : उनकी पत्रकारिता निम्नलिखित महत्वपूर्ण और संवेदनशील क्षेत्रों में गहरी विशेषज्ञता को दर्शाती है :- राज्य राजनीति और शासन : झारखंड और पश्चिम बंगाल की राज्य की राजनीति, सरकारी नीतियों, प्रशासनिक निर्णयों और राजनीतिक घटनाक्रमों पर निरंतर और विश्लेषणात्मक कवरेज. सामाजिक मुद्दे : आम जनता से जुड़े सामाजिक मुद्दों, जनकल्याण और जमीनी समस्याओं पर केंद्रित रिपोर्टिंग. जलवायु परिवर्तन और नवीकरणीय ऊर्जा : पर्यावरणीय चुनौतियों, जलवायु परिवर्तन के प्रभाव और रिन्यूएबल एनर्जी पहलों पर डेटा आधारित और फील्ड रिपोर्टिंग. डाटा स्टोरीज और ग्राउंड रिपोर्टिंग : डेटा आधारित खबरें और जमीनी रिपोर्टिंग उनकी पत्रकारिता की पहचान रही है. विश्वसनीयता का आधार (Credibility Signal) तीन दशकों से अधिक की निरंतर रिपोर्टिंग, विशेष और दीर्घकालिक कवरेज का अनुभव तथा तथ्यपरक पत्रकारिता के प्रति प्रतिबद्धता ने मिथिलेश झा को पश्चिम बंगाल और पूर्वी भारत के लिए एक भरोसेमंद और प्रामाणिक पत्रकार के रूप में स्थापित किया है

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >