22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दरभंगा शहर में घुसा बागमती का पानी, कई मोहल्लों की स्थिति भयावह, बारिश के अलर्ट से सहमे लोग

दरभंगा : बागमती के जलस्तर में कमी नहीं आ रही है. एक से दो दिन जलस्तर स्थिर रहता है, उसके बाद वृद्धि हो जाती है. पिछले दो दिन स्थिर रहने के बाद पानी बढ़ने के पश्चात एक बार फिर शनिवार से पानी में ठहराव आया है. जलस्तर में ठहराव तथा मौसम विभाग की ओर से वर्षा होने को लेकर जारी अलर्ट से बाढ़ग्रस्त मोहल्ले के लोग सहमे हुए हैं.

दरभंगा : बागमती के जलस्तर में कमी नहीं आ रही है. एक से दो दिन जलस्तर स्थिर रहता है, उसके बाद वृद्धि हो जाती है. पिछले दो दिन स्थिर रहने के बाद पानी बढ़ने के पश्चात एक बार फिर शनिवार से पानी में ठहराव आया है. जलस्तर में ठहराव तथा मौसम विभाग की ओर से वर्षा होने को लेकर जारी अलर्ट से बाढ़ग्रस्त मोहल्ले के लोग सहमे हुए हैं.

बागमती नदी के पश्चिमी भाग से लेकर पूर्वी भाग में बाढ़ पीड़ितों की समस्या बढ़ी हुई है. मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. वार्ड आठ, नौ व 23 में कमर भर पानी के बीच लोग जीवन बसर करने के लिए मजबूर हैं.

Undefined
दरभंगा शहर में घुसा बागमती का पानी, कई मोहल्लों की स्थिति भयावह, बारिश के अलर्ट से सहमे लोग 3

नाव के अभाव में पानी के बीच आवागमन करने से लोगों को अब तरह-तरह के रोग भी सताने लगे हैं. भोजन के जुगाड़ के लिए सिलिंडर की जरूरत हो या अन्य खाद्य पदार्थ लाने की अवश्यकता, पीड़ितों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है.

इधर, पश्चिम भाग में नदी से पानी का रिसाव तथा शिवाजीनगर मोहल्ला में चीरे गये नाले के रास्ते पानी लगातार आगे बढ़ रहा है. इससे वार्ड 20, 21 व 24 के मोहल्लों की स्थिति भयावह होती जा रही है.

Undefined
दरभंगा शहर में घुसा बागमती का पानी, कई मोहल्लों की स्थिति भयावह, बारिश के अलर्ट से सहमे लोग 4

शहर के वार्ड छह, सात के अधिकांश मोहल्ले और टोले में कमर भर पानी जमा रहने से स्थिति दयनीय है. कादिराबाद मेन रोड क्रॉस कर वार्ड 12 के चूड़ी मंडी को पानी ने डुबो दिया है. वार्ड 22 के मोहल्लावासियों की भी स्थिति विकट होती जा रही है. वार्ड 30 के शेरमोहम्मद, भीगो, सहनी टोला, मिर्जाहयात मोहल्ला का भी बाढ़ ने कुछ यही हाल कर रखा है.

जलनिकासी अवरुद्ध हो जाने तथा सुभाष चौक से नाला के रास्ते धीरे-धीरे पानी आने से दरभंगा टावर की सड़क पर भी पानी पसर गया है. पानी जमा रहने तथा इससे उठती दुर्गंध ने व्यवसायियों की परेशानी बढ़ा दी है. साथ ही लगातार फैल रहे पानी ने चिंता में डुबो दिया है.

हजारीनाथ घाट से सड़क पार कर गणेश मंदिर की ओर नदी के पानी का प्रवेश जारी है. इधर, वार्ड एक, दो, तीन व चार में पूर्व से ही बाढ़ ने लोगों का जीना मुहाल कर रखा है. वहीं, नासी की ओर से सुंदरपुर बीरा मंठ पोखर मोहल्ला में फिर से बाढ़ का पानी बढ़ गया है.

Posted By : Kaushal Kishor

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें