Apple बांट रही iPhone यूजर्स को पैसे, जानें पूरा मामला

7 साल पुरानी बात है, जब iPhone 6, iPhone 7 और iPhone SE यूजर्स ने अपने डिवाइस को धीमा किये जाने का आरोप लगाया. कंपनी ने पहले इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. इसके बाद ऐपल ने एक सॉल्यूशन निकाला और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 500 मिलियन डॉलर भुगतान की बात कही.

By Rajeev Kumar | April 16, 2024 4:32 PM

iPhone यूजर्स को पैसे क्यों बांट रही है Apple ? जानें क्या है माजरा

Apple ने अपने आईफोन यूजर्स को पैसे बांट रही है. दरअसल, यह कंपनी की ओर से दिया जा रहा मुआवजा है. लगभग 7 साल पुरानी बात है, जब iPhone 6, iPhone 7 और iPhone SE यूजर्स ने अपने डिवाइस को जानबूझकर धीमा किये जाने का आरोप लगाया. पहले तो कंपनी ने इन आरोपों से इनकार किया, लेकिन रॉयटर्स की खबर के अनुसार, बाद में उन्होंने इस बात को स्वीकार किया. साथ ही यह भी कहा कि इसके पीछे कंपनी की कोई गलत मंशा नहीं थी. इसके बाद ऐपल ने साल 2020 में एक सॉल्यूशन निकाला और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए 500 मिलियन डॉलर तक के पर्याप्त भुगतान पर सहमति की बात कही. टेक हब सिलिकॉन वैली की एक रिपोर्ट की मानें, तो हाल ही में हुए एक फैसले के तहत अब ऐपल उन लोगों को पैसे देना शुरू करेगी जो अपना फोन स्लो हो जाने की वजह से निराश थे.

Next Article

Exit mobile version