14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गढ़वा के रमकंडा में मध्याह्न भोजन खाने के बाद 3 छात्राएं बेहोश, एक की हालत गंभीर

गढ़वा के राजकीय मध्य विद्यालय, गोबरदाहा में मध्याह्न भोजन खाने के बाद तीन बच्चियों बीमार हो गयी. दो की हालत ठीक है, लेकिन एक बच्ची की स्थिति गंभीर बनी है. ग्रामीणों ने विषाक्त भोजन का आरोप लगाया, वहीं प्रधानाचार्य ने इन आरापों से इनकार किया. डीसी ने जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की बात कही.

Jharkhand News: गढ़वा जिला अंतर्गत रमकंडा प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय, गोबरदाहा में पढ़ने वाली कक्षा तीन की छात्रा खुशबू कुमारी, माही कुमारी और कक्षा एक की छात्रा मधु कुमारी बुधवार को मध्याह्न भोजन खाने के बाद बीमार हो गयी. वहीं, दस्त होने के थोड़ी देर बाद तीनों छात्राएं बेहोश हो गयी. बता दें कि विद्यालय में करीब 85 बच्चों ने मध्याह्न भोजन किया, लेकिन तीन छात्राओं की स्थिति बिगड़ गयी.

एक छात्रा की स्थिति गंभीर

घटना की सूचना मिलने के बाद अभिभावकों ने विद्यालय से छात्राओं को लाकर गांव के ही चिकित्सकों के यहां इलाज कराया. इसमें खुशबू एवं माही की स्थिति ठीक है, लेकिन मधु कुमारी की स्थिति गंभीर होता देख अभिभावकों ने उसे प्रखंड मुख्यालय के एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

बच्चियों की खराब होती तबीयत की जानकारी तत्काल ग्रामीणों को दी गयी

इस संबंध में छात्रा की मां रजनी देवी, चाचा गोविंद कुमार, भाई रामशरण कुमार ने बताया कि मध्याह्न भोजन खाने के बाद दस्त होता देख विद्यालय की टीचर किरण कुमारी ने इसकी जानकारी गांव वालों को दी. ग्रामीणों की खबर पर मधु के भाई सहित अन्य अभिभावकों ने विद्यालय जाकर अपने बच्चों को लाकर गांव में इलाज कराया. जहां अन्य दो छात्राएं ठीक हो गयी, लेकिन उसकी बेटी अभी तक बेहोश है. बताया कि सामान्य दिनों की तरह बुधवार को भी उसकी बेटी विद्यालय गयी थी.

Also Read: Jharkhand News: गुमला के कार्तिक उरांव कॉलेज में बंद हो सकती है इंटरमीडिएट की पढ़ाई, छात्रों की बढ़ी चिंता

दोपहर बाद गायब हो जाते हैं शिक्षक

अभिभावकों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि बच्चों को मध्याह्न भोजन देने के बाद विद्यालय के शिक्षक गायब हो जाते हैं. साथ ही भोजन की गुणवत्ता एवं बच्चों की देखरेख में लापरवाही का आरोप लगाया. ग्रामीणों ने कहा कि कई बार शिक्षकों के गायब होने की शिकायत की गयी, लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ.

प्रधानाचार्य ने मध्याह्न भोजन के कारण बच्चियों के बीमार की घटना से किया इनकार

इस मामले में विद्यालय प्रबंधन सह प्रधानाचार्य मिथिलेश कुमार सिंह मामले की लीपापोती करने में लगे हैं. मध्याह्न भोजन वाली घटना से इनकार कर रहे हैं. कहा कि मध्याह्न भोजन विषाक्त नहीं था. दूसरे चीज खाने से बच्चे बीमार हुए हैं. अभिभावकों द्वारा लगाया जा रहा आरोप गलत है. वहीं, इस संबंध में पूछे जाने पर BEEO रहमत अली ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है. वे छुट्टी पर हैं. लेकिन, कहा कि इस बारे में जानकारी ले रहे हैं.

जांच कर कार्रवाई की जायेगी : उपायुक्त

इस सबंध में पूछे जाने पर उपायुक्त रमेश घोलप ने कहा कि बच्चियों की समुचित इलाज की व्यवस्था करायी जायेगी. वहीं, लापरवाही की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी. कहा कि जांच हो जाने दें, दोषियों पर कार्रवाई अवश्य होगी.

Also Read: रांची में DC के बाद SSP का भी हुआ तबादला, किशोर कौशल बने नये SSP, 8 IPS ऑफिसर्स की हुई ट्रांसफर-पोस्टिंग

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी, रमकंडा, गढ़वा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें