Viral Video: गली में खेल रहे बच्चों पर आवारा कुत्ते ने किया हमला, गेट फांदकर जर्मन शेफर्ड ने बचाई जान
Viral Video: सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक CCTV वीडियो में देखा जा सकता है कि 3-4 छोटे बच्चे गली में खेलते हुए आगे बढ़ रहे होते हैं. तभी अचानक एक आवारा कुत्ता सबसे छोटे बच्चे पर तेजी से हमला करने की कोशिश करता है, जिससे घबराकर बच्चा वहीं रुक जाता है. तभी वहां जर्मन शेफर्ड आकर उनकी रक्षा करता है.
Viral Video: आपने फिल्मों और किताबों में हीरो को देखा और पढ़ा तो जरूर होगा लेकिन कई बार वे हमारी रोजमर्रा की जिंदगी में भी नजर आ जाते हैं. जरूरी नहीं की वो हीरो सिर्फ इंसान के रूप में ही हो कभी-कभी जानवर के रूप में भी हमें दिख जाते हैं. ऐसी ही एक सच्ची घटना है एक जर्मन शेफर्ड की, जिसने अपने मालिक के घर की रखवाली करते-करते गली में खेल रहे बच्चों की जान बचा ली.
सोशल मीडिया पर लोग उसे प्यार से “गली का सुपरहीरो” कहकर पुकार रहे हैं. वैसे भी, बहुत से लोग कुत्तों के शौकीन होते हैं और उन्हें घर में पालना पसंद करते हैं, वहीं ये कुत्ते भी अपने मालिक के प्रति बेहद वफादार होते हैं. तो चलिए, आज हम आपको इसी खास कहानी से रूबरू कराते हैं.
हीरो की तरह एंट्री ली जर्मन शेफर्ड ने
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में दिखता है कि 3-4 छोटे बच्चे गली में खेलते हुए आगे बढ़ते हैं. तभी एक आवारा कुत्ता अचानक सबसे छोटे बच्चे पर झपटने की कोशिश से उसका पीछा करता है. डर के मारे बच्चा वहीं रुक जाता है. इसी दौरान घर के भीतर से बाहर झांक रहा जर्मन शेफर्ड यह दृश्य देख लेता है. तुरंत उसका ‘गार्ड मोड’ चालू हो जाता है और वह गेट लांघकर सीधे सड़क पर आ जाता है. उसकी तेज एंट्री किसी एक्शन फिल्म के हीरो जैसी लगती है. वह इतनी तेजी से हमलावर कुत्ते की ओर बढ़ता है कि वह तुरंत डरकर भाग जाता है.
Viral Video: देखें वीडियो
In Rishikesh, A dog jumped like a superhero to save children from another dog.
— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 9, 2025
pic.twitter.com/IwN1FUZgrN
लोगों ने किए कमेंट्स
वायरल हो रहे इस वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh नाम के अकाउंट ने पोस्ट किया है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं. एक यूजर वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा , “कुत्ते सच में वफादार होते हैं, सही समय पर जान बचा लेते हैं.” एक यूजर ने लिखा, “डोगेश भाई सलाम.” एक और यूजर ने कमेंट किया, “इरादा चाहे जैसा रहा हो, इस जर्मन शेफर्ड ने सुपरहीरो का काम कर दिखाया.”
यह भी दखें: Viral Video: आधी रात में टॉयलेट करने उठा शख्स, तभी अचानक जंगल के राजा से मिल गयी नजर, फिर शेर ने…
यह भी दखें: Viral Video: सड़क पर जा रहे थे लोग, तभी रोड के किनारे आ धमका शेर, आगे जो हुआ आपने सोचा भी न होगा
