Nothing Phone 3a Lite की सेल शुरू, ट्रिपल कैमरा वाले फोन पर मिल रहा डिस्काउंट, चेक करिए डिटेल्स

Nothing Phone 3a Lite Sale Starts: Nothing के नये मॉडल Nothing Phone 3a Lite की सेल शुरू हो गई है. ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर लॉन्च हुए इस मॉडल पर सेल ऑफर भी दिया जा रहा है, जिससे आप इसे 20 हजार से कम में खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | December 5, 2025 12:55 PM

Nothing Phone 3a Lite Sale Starts: ब्रिटिश टेक कंपनी Nothing के लेटेस्ट मॉडल Nothing Phone 3a Lite की सेल आज से शुरू हो गई है. ग्राहक इस मॉडल को कंपनी के ऑफिशियल साइट के अलावा ई-कॉमर्स शॉपिंग साइट Flipkart पर खरीद सकते हैं. खास बात तो यह है, कि इस मॉडल की पहली सेल पर बैंक डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे आप इसे सस्ते में खरीद सकते हैं. Nothing Phone 3a Lite की खासियत कि बात करें, तो इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप और MediaTek Dimensity 7300 Pro प्रोसेसर दिया गया है. साथ ही इस बार मॉडल में Nothing के सिग्नेचर ग्लिफ इंटरफेस (Signature Glyph Interface) की जगह नया ग्लिफ लाइट (Glphy Light) इंटरफेस दिया गया है. ऐसे में मॉडल का डिजाइन कंपनी के बाकी मॉडल्स से थोड़ा अलग है. आइए जानते हैं इसमें मिलने वाले फीचर्स और इसकी कीमत के बारे में डिटेल्स में.

नथिंग फोन 3ए लाइट की कीमत? | Nothing Phone 3a Lite Price

Nothing Phone 3a Lite को कंपनी ने 8GB+128GB और 8GB+256GB वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. कीमत कि बात करें, तो बेस वेरिएंट की कीमत 20,999 रुपये है और टॉप वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है.

नथिंग फोन 3ए लाइट पर मिल रहा बैंक डिस्काउंट | Nothing Phone 3a Lite Discount

Nothing Phone 3a Lite की आज पहली सेल पर फ्लिपकार्ट ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर 1,000 रुपये का इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट दे रहा है. ऐसे में आप इस स्मार्टफोन के बेस मॉडल को 19,999 रुपये और टॉप वेरिएंट को 21,999 रुपये में खरीद सकेंगे.

नथिंग फोन 3ए लाइट सेल प्राइस

मिल रहा एक्सचेंज ऑफर भी

Nothing Phone 3a Lite पर बैंक डिस्काउंट के अलावा फ्लिपकार्ट एक्सचेंज ऑफर दे रही है. ऐसे में आप अपने पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज कर Nothing Phone 3a Lite को और भी सस्ते में खरीद सकते हैं. हालांकि, ध्यान रहे पुराने मॉडल की एक्सचेंज वैल्यू उसके ब्रांड और कंडीशन पर डिपेंड करती है. ऐसे में एक्सचेंज वैल्यू को अच्छे से चेक करने के बाद ही एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठाएं.

नथिंग फोन 3ए लाइट में क्या मिले हैं फीचर्स? | Nothing Phone 3a Lite Features

डिस्प्ले: Nothing Phone 3a Lite में 6.77-इंच फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz एडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 3000 nits पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. इसके अलावा, यह HDR 10+, 1.07 बिलियन कलर्स, 1000Hz इंस्टेंट टच सैंपलिंग रेट और 2160Hz PWM डिमिंग को भी सपोर्ट करेगा. वहीं, डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी ने फ्रंट और बैक दोनों तरफ Panda Glass और सिक्योरिटी के लिए इसमें इन-डिस्प्ले ऑप्टिकल फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया है.

कैमरा: Nothing Phone 3a Lite के बैक पैनल में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें OIS सपोर्ट के साथ 50MP+8MP+2 MP कैमरा शामिल है. वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

प्रोसेसर: Nothing Phone 3a Lite में 4nm TSMC प्रोसेस सपोर्ट वाला MediaTek Dimensity 7300 Pro का पावरफुल चिपसेट मिलेगा, जो Android 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर काम करेगा.

बैटरी: Phone 3a Lite में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करेगी.

यह भी पढ़ें: 15000 रुपये की रेंज में आते हैं 7000mAh बैटरी वाले ये स्मार्टफोन्स, बार-बार चार्जिंग से मिलेगा छुटकारा

यह भी पढ़ें: Realme ने गेमर्स के लिए उतारा धांसू फोन, बजट में सुपर स्मूद डिस्प्ले और 7000mAh बैटरी बनाएगी गेमिंग मजेदार