Google Doodle: आज पूरा देश गर्व और उत्साह के साथ 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस खास मौके पर Google ने भी देशवासियों को शुभकामनाएं देने के लिए अपना खास अंदाज अपनाया है. गूगल ने अपने होमपेज पर एक स्पेशल डूडल जारी किया है, जिसमें गूगल ने भारत की अंतरिक्ष मिशन को खूबसूरती से दिखाया है. आज का डूडल सिर्फ एक क्रिएटिव इमेज नहीं, बल्कि भारत के आत्मविश्वास, उसकी उपलब्धियों और उज्ज्वल भविष्य की दिशा को बयां कर रहा है.
डूडल में क्या दिख रहा है?
आज के गूगल डूडल में आधुनिक भारत की झलक साफ दिखाई देती है. इसमें अंतरिक्ष, विज्ञान और तकनीक से जुड़े कई चीजें नजर आ रही हैं. डूडल में नजर आ रहे ग्रह (Planets) और रॉकेट भारत की स्पेस मिशन और वैज्ञानिक तरक्की को दिखा रहा है, जो यहा बता रहा है कि देश लगातार आगे बढ़ रहा है और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहा है.
नये अंदाज में दिख रहा Google
आज के खास डूडल में Google शब्द को हर दिन की तरह नॉर्मल तरीके से नहीं, बल्कि अलग-अलग सिंबल्स के जरिए दिखाया गया है. गूगल के G को गोल और घुमावदार शेप में बनाया गया है, जो प्लेनेट और ओरबिट जैसा लगता है. O को बड़े गोल ग्रह की तरह दिखाया गया है, जिसे आप अंतरिक्ष और ब्रह्मांड की तरह समझ सकते हैं. दूसरा O भी एक गोल शेप में है, जो खोज और विज्ञान को दिखा रहा है. G को रॉकेट और तकनीकी संरचनाओं (Technical Structures) के साथ दिखाया गया है, जो भारत की अंतरिक्ष यात्रा और तकनीकी ताकत को दर्शाता है. L और E को आधुनिक इमारतों और साफ-सुथरे ढांचों की तरह बनाया गया है, जो विकसित और आत्मनिर्भर भारत की झलक देते हैं.
