आज सुबह जब मैंने Garena Free Fire खोला तो सबसे पहले यही ख्याल आया- क्या आज नए कोड्स आए हैं? और हां, 26 जनवरी 2026 का दिन वाकई खास है. गरेना ने फिर से नये रिडीम कोड्स जारी किये हैं, जिनसे खिलाड़ी बिना एक रुपया खर्च किए डायमंड्स, स्किन्स और बंडल्स जैसे प्रीमियम रिवॉर्ड्स हासिल कर सकते हैं. यह मौका हर रोज नहीं मिलता, इसलिए आज का दिन गेमर्स के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है.
Free Fire Redeem Codes for January 26, 2026
यहां आज के रिडीम कोड्स की लिस्ट है. पक्का करें कि आप इन्हें बिल्कुल वैसे ही कॉपी करें जैसे दिखाए गए हैं:
(कोड्स अपडेट किये जा रहे हैं…..)
ध्यान रहे कि हर कोड हर किसी के लिए काम नहीं करेगा.रिवॉर्ड क्षेत्र पर और इस बात पर निर्भर करते हैं कि कोड कितनी जल्दी अपनी यूजेज लिमिट तक पहुंचता है.
क्यों जरूरी हैं ये रिडीम कोड्स
Free Fire में जीत सिर्फ हथियारों से नहीं होती, बल्कि आपके स्टाइल से भी होती है. जब आप लॉबी में चमकदार गन स्किन्स और एक्सक्लूसिव बंडल्स के साथ एंट्री करते हैं, तो बाकी प्लेयर्स आपको अलग नजर से देखते हैं. यही वजह है कि हर कोई इन कोड्स का इंतजार करता है. डायमंड्स खर्च किये बिना ऐसे आइटम्स पाना किसी बोनस से कम नहीं.
सीमित समय का खेल
इन कोड्स की सबसे बड़ी खासियत यही है कि ये हमेशा के लिए नहीं रहते. कुछ कोड्स तब तक चलते हैं जब तक एक तय संख्या में लोग उन्हें इस्तेमाल न कर लें, और कुछ कुछ ही घंटों में एक्सपायर हो जाते हैं. यानी अगर आपने सोचा कि बाद में डालेंगे, तो शायद मौका हाथ से निकल जाए. यही वजह है कि हर प्रो-प्लेयर सुबह से ही वेबसाइट पर एक्टिव रहता है.
कैसे करें रिडीम
रिडीम करने का तरीका बेहद आसान है. आपको बस reward.ff.garena.com पर जाना है. वहां अपने अकाउंट से लॉगिन करें- चाहे Google, Facebook या AppleID हो. फिर कोड को बॉक्स में डालें और ‘Confirm’ दबा दें. अगर कोड सही है तो कुछ ही घंटों में आपके इन-गेम मेल में रिवॉर्ड्स पहुंच जाएंगे. कभी-कभी इसमें 24 घंटे भी लग सकते हैं.
क्यों फेल हो जाते हैं कोड्स
कई बार खिलाड़ी शिकायत करते हैं कि कोड काम नहीं कर रहा. असल में इसके पीछे तीन वजहें होती हैं- या तो कोड पहले ही एक्सपायर हो चुका है, या बहुत ज्यादा लोग उसे इस्तेमाल कर चुके हैं, या फिर वह आपके सर्वर के लिए बना ही नहीं था. ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं, बस दूसरा कोड ट्राई करें.
रोजाना चेक करने का फायदा
गरेना लगभग हर दिन नए कोड्स जारी करता है. कभी छोटे रिवॉर्ड्स मिलते हैं, कभी बड़े. लेकिन अगर आप रोजाना चेक करते हैं तो धीरे-धीरे आपके पास शानदार कलेक्शन बन जाता है. यही वजह है कि हर Free Fire फैन को इन कोड्स पर नजर रखनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: Top Online Games in World: 10 ऐसे गेम्स जिनके दुनियाभर में करोड़ों हैं दीवाने
