‘Sonam Gupta Bewafa Hai’ फिर ट्रेंड में, राजा रघुवंशी मर्डर केस से जुड़ा नया विवाद

Raja Raghuvanshi Murder Case: राजा रघुवंशी मर्डर केस में सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi) को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है. सोशल मीडिया पर 'Sonam Gupta Bewafa Hai' मीम फिर से ट्रेंड कर रहा है. जानिए पूरा मामला.

By Rajeev Kumar | June 10, 2025 9:38 AM

Sonam Gupta Bewafa Hai: सोशल मीडिया पर एक बार फिर ‘Sonam Gupta Bewafa Hai’ ट्रेंड कर रहा है, लेकिन इस बार यह एक सच्ची घटना से जुड़ा है. राजा रघुवंशी मर्डर केस (Raja Raghuvanshi Murder Case) में उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी (Sonam Raghuvanshi Case) को मुख्य आरोपी बताया जा रहा है.

क्या है राजा रघुवंशी मर्डर केस? (Raja Sonam Raghuvanshi Case)

राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम मध्य प्रदेश के इंदौर से थे. वे मेघालय में हनीमून पर गए थे, लेकिन 23 मई को अचानक लापता हो गए. कुछ दिनों बाद राजा का शव एक गहरी खाई में मिला, जबकि सोनम गायब थी.

सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी

सोनम को उत्तर प्रदेश के गाज़ीपुर में एक ढाबे से अचेत अवस्था में पाया गया. पुलिस ने दावा किया कि सोनम ने कॉन्ट्रैक्ट किलर्स को राजा की हत्या के लिए हायर किया था. जांच में सामने आया कि सोनम का राज कुशवाहा नामक व्यक्ति से अफेयर था, जो इस हत्या का मास्टरमाइंड बताया जा रहा है.

यह भी देखें: Viral Video: सांप से अपने बच्चे को बचाने के लिए चिड़िया ने लगा दी जान, फिर जो हुआ…

यह भी पढ़ें: ‘Wash Your Face Like a Man’ ट्रेंड सोशल मीडिया में वायरल, क्या चीज है ये?

‘Sonam Gupta Bewafa Hai’ मीम क्यों ट्रेंड कर रहा है?

2016 में एक ₹10 के नोट पर ‘Sonam Gupta Bewafa Hai’ लिखा हुआ वायरल हुआ था. यह एक अज्ञात प्रेमी द्वारा लिखा गया था, जिसने सोनम गुप्ता को बेवफा बताया था. अब, सोनम रघुवंशी के इस मर्डर केस के बाद लोग इस पुराने मीम को फिर से शेयर कर रहे हैं.

Sonam Gupta & Sonam Raghuvanshi Case
Sonam Gupta Bewafa Hai Memes Social Media Meghalaya Honeymoon Murder Case
Sonam Gupta Bewafa Hai Sonam Raghuvanshi Qaatil Hai Memes Social Media Meghalaya Honeymoon Murder Case

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा, “जिसने 2016 में वो नोट लिखा था, वो दूरदर्शी था!” दूसरे ने कहा, “अब साबित हो गया कि सोनम ही बेवफा है.” कई लोग इस केस को लेकर CBI जांच की मांग कर रहे हैं.

यह भी देखें: Viral Video: ट्रेन के डिब्बे को ही समझ बैठा हाईवे, भारी भीड़ में दौड़ा दी बाइक, लोग बोले- मूर्खों की कमी नहीं

यह भी देखें: Viral Video: भारत को ऐसे ही नहीं कहते जुगाड़ू देश, बंदे ने कार को ही बना डाला गन्ने के जूस का ठेला, देखें वीडियो