OpenAI बनाना चाहती है दुनिया के लिए एक ‘ब्रेन’, CEO सैम ऑल्टमैन ने कह दी बड़ी बात

OpenAI CEO Sam Altman AI Brain for World: ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन बोले कि कंपनी दुनिया के लिए एक ब्रेन बनाना चाहती है, जिसे हर कोई आसानी से इस्तेमाल कर सके. जानिए उनका पूरा बयान.

By Rajeev Kumar | May 6, 2025 9:17 PM

OpenAI CEO Sam Altman AI Brain for World | कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) की दुनिया में क्रांति लानेवाली कंपनी OpenAI के CEO सैम ऑल्टमैन ने कहा है कि उनकी टीम दुनिया के लिए एक ऐसा दिमाग यानी ‘ब्रेन’ बनाना चाहती है, जिसे लोग आसानी से अपनी जरूरतों के लिए इस्तेमाल कर सकें. उन्होंने ये बातें कंपनी के गैर-लाभकारी संस्था के रूप में काम जारी रखने की घोषणा के दौरान कही.

OpenAI का उद्देश्य क्या है?

सैमऑल्टमैन ने कहा, “हम दुनिया के लिए एक ब्रेन बनाना चाहते हैं और इसे इतना सरल बनाना चाहते हैं कि लोग इसे किसी भी उद्देश्य के लिए आसानी से इस्तेमाल कर सकें.” उन्होंने यह स्पष्ट किया कि OpenAI कभी एक पारंपरिक या सामान्य कंपनी नहीं रही है और ना भविष्य में होगी.

यह भी पढ़ें: ChatGPT पर अब लल्लो-चप्पो बंद, OpenAI ने वापस लिया अपडेट

यह भी पढ़ें: ChatGPT की मदद से बंदे ने कम कराया ऑटो का किराया, AI को रिक्शावाले से कन्नड़ में करनी पड़ी चिक-चिक, बेंगलुरु का है मामला

मानवता के लिए AGI

ऑल्टमैन ने Artificial General Intelligence (AGI) को मानवता के लिए उपयोगी साबित करने की बात कही. उनका मानना है कि एजीआई ऐसा औजार होना चाहिए, जिससे इंसान एक-दूसरे की भलाई के लिए काम कर सकें, न कि केवल मुनाफा कमाने के लिए.

गैर-लाभकारी मॉडल की अहमियत

OpenAI की स्थापना 2015 में इसी उद्देश्य के साथ की गई थी कि AI का विकास ऐसे हो, जिससे समूची मानवता को लाभ पहुंचे. अब जब ChatGPT और GPT मॉडल्स जैसी सफलताएं मिल चुकी हैं, तब कंपनी ने दोबारा यह संकेत दिया है कि उसका फोकस व्यापारिक फायदे की बजाय सामाजिक कल्याण पर रहेगा.

टेक्नोलॉजी और जिम्मेदारी

ऑल्टमैन के बयान से साफ है कि AI के तेजी से बढ़ते दायरे के बीच OpenAI खुद को एक जिम्मेदार नेतृत्वकर्ता के रूप में देखता है, जो तकनीक को नियंत्रित और नैतिक दिशा में आगे ले जाना चाहता है.

यह भी पढ़ें: 17 डॉक्टर हुए फेल, ChatGPT ने सुलझाया 4 साल के बच्चे की बीमारी का रहस्य

यह भी पढ़ें: ChatGPT 4.1 हुआ लॉन्च : अब देगा स्मार्ट जवाब, समझेगा लंबा कंटेंट और करेगा मल्टीटास्किंग

यह भी पढ़ें: ChatGPT से “Please” और “Thank You” बोलना कितना महंगा पड़ता है OpenAI को?

यह भी पढ़ें: AI वाली लड़की ने उड़ाए होश! डेटिंग ऐप पर 2 घंटे में 2700+ लड़कों ने किया प्यार का इजहार