75 हजार से सस्ता हुआ iPhone 17, फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में धाकड़ डील

अगर आप iPhone 17 सस्ते में खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में आपको अच्छा ऑफर मिलने वाला है. प्लेटफॉर्म ने आईफोन 17 पर मिलने वाली डील रिवील कर दी है, जिसमें ऑफर्स और डिस्काउंट के साथ ग्राहक आईफोन 17 को 75 हजार से भी कम में खरीद सकते हैं.

By Shivani Shah | January 14, 2026 2:16 PM

इस साल की पहली सेल Flipkart Republic Day Sale 2026 की शुरुआत 17 जनवरी से होने जा रही है. इस सेल में स्मार्टफोन से लेकर लैपटॉप, ब्लूटूथ स्पीकर, TWS ईयरबड्स, स्मार्ट टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन और टैबलेट जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स भारी छूट के साथ मिलने वाली हैं. वहीं, सेल शुरू होने से पहले ही Flipkart ने Early Bird Deals को लाइव कर दिया है, जिसमें Apple के लेटेस्ट iPhone 17 पर मिलने वाली डील भी सामने आ गई है.

iPhone 17 मिलेगा सस्ते में

Flipkart पर लाइव अर्ली डील्स पेज पर iPhone 17 सिर्फ 74,900 रुपये में लिस्टेड है. इस सेल में आईफोन 17 पर ग्राहक 5000 रुपये के एक्सचेंज ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. साथ ही इस मॉडल के 5 कलर ऑप्शन Lavender, Mist Blue, Sage Green, White और Black पर ऑफर का फायदा मिलेगा.

फ्लिपकार्ट रिपब्लिक डे सेल में आईफोन 17 पर मिलने वाली डील

8,000 रुपये से ज्यादा की होगी बचत

iPhone 17 का 256GB बेस वेरिएंट 82,900 रुपये में लॉन्च हुआ था. ऐसे में आईफोन लवर्स फ्लिपकार्ट सेल में 8000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

iPhone 17 में मिलेंगे ये फीचर्स

डिस्पले: 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.3-इंच Super Retina XDR OLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करेगा. साथ ही प्रोटेक्शन के लिए डिस्पले में Ceramic Shield 2 दिया गया है.

परफॉर्मेंस: इस मॉडल में Apple का नया A19 चिपसेट दिया गया है, जिसमें 16-कोर Neural Engine सपोर्ट है.

कैमरा:मॉडल में 48MP+ 48MP का रियर कैमरा और 18MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन से लेकर स्मार्ट टीवी, लैपटॉप और भी प्रोडक्ट्स मिलेंगे सस्ते, शुरू हो रही साल 2026 की पहली बड़ी सेल