ChatGPT Free vs ChatGPT Go vs ChatGPT Plus: जानें तीनों में क्या है अंतर और आपके लिए कौन-सा रहेगा बेस्ट

ChatGPT Free vs ChatGPT Go vs ChatGPT Plus: AI आजकल हर किसी की जरूरत बन चुका है, लेकिन कौन सा प्लान लेना सही रहेगा, ये कई लोगों के लिए कन्फ्यूजन की चर्चा बानी हुई है. OpenAI ने इंडिया में तीन ऑप्शन दिए हैं Free, Go और Plus. अब जान लेते हैं इन तीनों के बीच में क्या अंतर है, फीचर्स क्या हैं, कीमत कितनी है और आपके लिए कौन सा प्लान बढ़िया रहेगा.

By Ankit Anand | August 23, 2025 2:03 PM

ChatGPT Free vs ChatGPT Go vs ChatGPT Plus: आजकल भला कौन है जो ChatGPT को नहीं जानता? स्कूल का होमवर्क हो या ऑफिस की प्रेजेंटेशन, कोडिंग हो इस फोटो जनरेट करना, ये AI हर जगह काम आता है. लेकिन जैसे ही आप इसे थोड़ा सीरियस यूज करना चाहते हैं, तो आपके सामने तीन ऑप्शन आ जाते हैं Free, Go और Plus.

बस यहीं से दिमाग घूमना शुरू हो जाता है. अब सवाल ये है कि फ्री वाला ही सही है या फिर पैसे देकर Go या Plus लेना समझदारी होगी? तो चलिए, इस कन्फ्यूजन को आज यहीं खत्म कर देते हैं और डिटेल में बताते हैं आखिर तीनों में क्या अंतर है और आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सा बेस्ट रहेगा.

ChatGPT Free

ChatGPT का यह वर्जन सभी के लिए फ्री है यानी ये उन लोगों के लिए है जो बिना पैसे खर्च किए इसे ट्राय करना चाहते हैं. इसमें कई बढ़िया फीचर्स तो मिलते हैं, लेकिन इस्तेमाल करने की कुछ लिमिट होती है. फ्री प्लान में भी यूजर्स GPT-5 मॉडल का मजा ले सकते हैं, बस मैसेज भेजने और इमेज बनाने की गिनती तय रहती है. मतलब आप इसे यूज कर सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक लगातार इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

इसके अलावा इसमें वेब सर्च, फोटो अपलोड और ChatGPT Voice जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं. लिमिटेड होने के बावजूद यह नए यूजर्स और नॉर्मल इस्तेमाल करने वालों के लिए बढ़िया ऑप्शन है. अगर आप एक स्टूडेंट हैं, कभी-कभी कोई ईमेल लिखवाना है, या किसी टॉपिक पर नए आइडियाज चाहिए, तो फ्री वर्जन आपके लिए काफी है.

ChatGPT Go

ChatGPT Go भारत के लिए खास तौर पर लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत सिर्फ ₹399 प्रति महीने रखी गई है. इसका मकसद है कि ज्यादा से ज्यादा लोग कम दाम में AI के एडवांस्ड फीचर्स का मजा ले सकें. यह उन लोगों के लिए बढ़िया ऑप्शन है, जो एडवांस फीचर्स चाहते हैं लेकिन ज्यादा पैसा खर्च नहीं करना चाहते. इस प्लान में यूजर्स को नया GPT-5 मॉडल इस्तेमाल करने का मौका मिलता है, जिससे जवाब पहले से ज्यादा स्मार्ट और पर्सनलाइज्ड मिलते हैं.

साथ ही, इसमें मेमोरी और कस्टमाइजेशन के एक्स्ट्रा ऑप्शन भी हैं, ताकि चैटिंग का एक्सपीरियंस और बेहतर हो सके. इसके अलावा इसमें डेटा एनालिसिस, फाइल अपलोड और इमेज बनाने जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं.

अगर आप ब्लॉग लिखते हैं, सोशल मीडिया संभालते हैं या फिर ऐसे स्टूडेंट हैं जिन्हें रोज असाइनमेंट बनाने पड़ते हैं, तो ये आपके काम की चीज है. इसमें आपको फ्री वर्जन से ज्यादा सवाल पूछने की लिमिट मिलेगी और साथ ही DALL-E जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे, जिनसे आप हाई क्वालिटी इमेज बना सकते हैं.

ChatGPT Plus

ChatGPT Plus एक प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान है, जिसकी कीमत भारत में ₹1999 प्रति महीने रखी गई है. ये खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो AI को प्रोफेशनल लेवल पर इस्तेमाल करना चाहते हैं और जिन्हें ज्यादा एडवांस फीचर्स की जरूरत होती है. ये फ्री वर्जन और GO प्लान से काफी ज्यादा पावरफुल है. इसमें यूजर्स को Deep Research और Agent Mode जैसे एडवांस्ड टूल्स मिलते हैं, जिनकी मदद से बड़े और मुश्किल काम भी चुटकियों में हो जाते हैं.

इसके साथ ही इसमें GPT-4 और OpenAI का Sora मॉडल (Text-to-Video AI) भी मिलता है, जिसकी मदद से वीडियो भी बनाया जा सकता है. ChatGPT Plus को Gmail, Teams, Notion, GitHub और Canva जैसे पॉपुलर ऐप्स के साथ भी लिंक किया जा सकता है. सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें ज्यादा यूजेज लिमिट मिलती है, जिससे प्रोफेशनल्स और एडवांस यूजर्स बिना रुकावट AI की पूरी ताकत का फायदा उठा सकते हैं.

यह भी पढ़ें: FaceBook और Instagram रील्स में आया AI वॉइस ट्रांसलेशन और लिप-सिंक फीचर, जानिए काम कैसे करता है

यह भी पढ़ें: ChatGPT हुआ पुराना! कंटेंट क्रिएटर्स के लिए ये 5 AI टूल्स हैं ब्रह्मास्त्र के समान, आज ही करें ट्राइ