Vivo X200T 5G लॉन्च जल्द, X200 और X200 FE का धमाकेदार कॉम्बो

Vivo X200T 5G जनवरी 2026 में आ सकता है. कॉम्पैक्ट डिजाइन और फ्लैगशिप परफॉर्मेंस का जबरदस्त मेल.

By Rajeev Kumar | December 12, 2025 6:17 PM

भारत में Vivo ने हाल ही में X300 और X300 Pro लॉन्च कर बाजार में हलचल मचा दी है. अब कंपनी एक और नया स्मार्टफोन पेश करने की तैयारी में है, जिसका नाम Vivo X200T 5G बताया जा रहा है. यह फोन जनवरी 2026 के आखिर में दस्तक दे सकता है और इसे X200 सीरीज का स्ट्रैटेजिक रिफ्रेश माना जा रहा है.

डिजाइन में कॉम्पैक्ट, परफॉर्मेंस में दमदार

रिपोर्ट्स के मुताबिक Vivo X200T का लुक काफी हद तक X200FE जैसा होगा. यानी कॉम्पैक्ट और स्टाइलिश बॉडी, लेकिन इसके अंदर की ताकत X200 जैसी मिलेगी. यह कॉम्बिनेशन फोन को खास बनाएगा और यूजर्स को प्रीमियम फील देगा.

प्रॉसेसर को लेकर सस्पेंस

Vivo X200 में MediaTek Dimensity 9400 चिपसेट दिया गया है, जबकि X200 FE में Dimensity 9400E का इस्तेमाल हुआ है. अब सवाल यही है कि X200T में कौन सा प्रॉसेसर मिलेगा. चाहे 9400 हो या 9400E, दोनों ही चिपसेट बेहद पावरफुल हैं और हाई-परफॉर्मेंस देने में सक्षम हैं.

X300 सीरीज के बाद नयी चाल

दिलचस्प बात यह है कि Vivo ने अभी-अभी X300 और X300 Pro को भारतीय बाजार में उतारा है, जिनमें लेटेस्ट Dimensity 9500 चिपसेट और टॉप-क्लास कैमरे दिये गए हैं. ऐसे में X200T का लॉन्च कंपनी की रणनीति को और मजबूत करेगा और यूजर्स को एक नया विकल्प देगा.

जनवरी में धमाकेदार एंट्री

टेक एक्सपर्ट्स का मानना है कि जनवरी 2026 के आखिर में Vivo X200T की एंट्री हो सकती है. यह फोन उन लोगों के लिए खास होगा जो कॉम्पैक्ट डिजाइन के साथ फ्लैगशिप परफॉर्मेंस चाहते हैं.

Vivo X300 Review: कैमरा इतना दमदार कि DSLR भी पड़ जाए फीका, 200MP कैमरे देगा हर शॉट परफेक्ट

200MP कैमरा वाले Vivo के नये मॉडल्स को सस्ते में खरीदने का बढ़िया मौका, पहली सेल में मिल रहा बंपर डिस्काउंट