क्रोम से ओपेरा और सफारी तक, ब्राउजर हिस्ट्री मिटाओ, प्राइवेसी बचाओ
How To Delete Browser History: ऑनलाइन प्राइवेसी सुरक्षित रखना चाहते हैं? जानिए क्रोम, फायरफॉक्स, एज, सफारी और ओपेरा में हिस्ट्री हटाने का सबसे आसान तरीका
How To Delete Browser History: आजकल इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुका है. हर क्लिक, हर सर्च और हर वेबसाइट विजिट का रिकॉर्ड आपके ब्राउजर में सुरक्षित रहता है. यही हिस्ट्री कई बार आपकी प्राइवेसी के लिए खतरा बन जाती है, खासकर तब जब आप पब्लिक या शेयर किए गए डिवाइस का इस्तेमाल कर रहे हों. अगर आप चाहते हैं कि कोई आपकी ऑनलाइन आदतों पर नजर न रख सके, तो ब्राउजर हिस्ट्री को समय-समय पर साफ करना बेहद जरूरी है.
गूगल क्रोम: सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला ब्राउजर
क्रोमयूजर्स के लिए हिस्ट्री हटाना बेहद आसान है. बस ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर क्लिक करें और हिस्ट्री सेक्शन में जाकर Delete browsing data चुनें. आप चाहें तो सिर्फ पिछले एक घंटे की हिस्ट्री मिटा सकते हैं या फिर पूरे समय की. इससे न सिर्फ प्राइवेसी सुरक्षित रहती है बल्कि ब्राउजर भी तेज चलता है.
मोजिला फायरफॉक्स: डिटेल्ड कंट्रोल
फायरफॉक्स यूजर्स को हिस्ट्री हटाने के साथ-साथ डाउनलोड हिस्ट्री, कुकीज और साइट डेटा मिटाने का विकल्प भी मिलता है. Clear Recent History पर क्लिक करके आप तय कर सकते हैं कि कौन-सा डेटा हटाना है. यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो अपनी प्राइवेसी पर पूरा कंट्रोल चाहते हैं.
माइक्रोसॉफ्ट एज और सफारी: सिंपल लेकिन असरदार
एज में हिस्ट्री हटाने का तरीका लगभग क्रोम जैसा ही है. मेन्यू से हिस्ट्री चुनें और Choose what to clear पर क्लिक करें. वहीं, सफारी यूजर्स को मेन्यू बार से Clear History का विकल्प मिलता है. दोनों ब्राउजर में यह प्रक्रिया बेहद तेज और आसान है.
ओपेरा: साइडबार से क्लीनिंग
ओपेरा ब्राउजर में हिस्ट्री हटाने का तरीका थोड़ा अलग है. यहां साइडबार में मौजूद क्लॉक आइकन पर क्लिक करके Clear browsing data चुनना होता है. टाइम रेंज और डेटा सेलेक्ट करके आप तुरंत अपनी हिस्ट्री मिटा सकते हैं.
क्यों जरूरी है हिस्ट्री हटाना (How To Delete Browser History)
समय-समय पर ब्राउजर हिस्ट्री और कैश फाइल्स हटाने से न सिर्फ स्टोरेज खाली होता है बल्कि डिवाइस की परफॉर्मेंस भी बेहतर रहती है. सबसे अहम बात यह है कि इससे आपकी ऑनलाइन प्राइवेसी मजबूत होती है और ट्रैकिंग का खतरा कम हो जाता है.
जेब में दुश्मन लिये घूम रहे हैं आप? ऐप्स कर रहे जासूसी
GPS ऑफ होने पर भी गूगल पकड़ लेता है आपकी लोकेशन, जानिए ट्रैकिंग से बचने की सेटिंग्स
