200 रुपये से कम में 42 दिन की छुट्टी, BSNL के इस प्लान में मिलेगा कॉलिंग और डेटा भी

BSNL Rs 197 Plan: अगर आप भी BSNL के सिम को सेकेंडरी सिम की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और सस्ते में नंबर को एक्टिव रखने के लिए अच्छा प्लान ढूंढ रहे हैं, तो फिर ये खबर आपके लिए है. आज हम आपको बीएसएनएल के एक ऐसे ही प्लान के बारे में बताने वाले हैं, जिससे 200 रुपये से कम में आप महीने भर से ज्यादा अपने नंबर को एक्टिव रख सकते हैं.

BSNL Rs 197 Plan: प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के महंगे रिचार्ज प्लान्स के बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के प्लान्स किसी राहत से कम नहीं. आए दिन कंपनी अपने यूजर्स के लिए सस्ते प्लान्स लेकर आते रहती है. कंपनी का ऐसा ही एक प्लान है 197 रुपये वाला, जिसमें 42 दिनों की वैलिडिटी मिल रही है. इसमें आपको कॉलिंग और डेटा का फायदा भी मिलेगा. यानी कि 200 रुपये से कम में 42 दिनों की छुट्टी. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.

प्लान में क्या मिलेंगे बेनिफिट्स?

197 रुपये वाले प्लान में कंपनी 42 दिनों के लिए सिर्फ 300 मिनट वॉयस कॉलिंग का फायदा दे रही है. यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर बात कर सकते हैं, लेकिन 300 मिनट खत्म होने के बाद आपको कॉलिंग के लिए एक्स्ट्रा चार्ज देना पड़ेगा. कॉलिंग के अलावा, इस प्लान में 42 दिनों के लिए 100 फ्री SMS और टोटल 4GB डेटा का फायदा मिलेगा.

बीएसएनएल का 197 रुपये वाला प्लान

किसके लिए परफेक्ट है ये प्लान?

BSNL का ये प्लान उन यूजर्स के लिए अच्छा ऑप्शन है, जिन्हें सिर्फ अपने नंबर को एक्टिव रखना है. साथ ही ऐसे यूजर्स जो अपने घर में WiFi का इस्तेमाल करते हैं और बाहर के लिए काम चलाऊ कॉलिंग और डेटा बेनिफिट्स चाहते हैं, उनके लिए भी ये प्लान अच्छा ऑप्शन है.

यह भी पढ़ें: BSNL यूजर्स की बल्ले-बल्ले! 200 रुपये से भी कम में मिल रहा अनलिमिटेड फायदे, प्राइवेट कंपनियों की हुई हवा टाइट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By Shivani Shah

डिजिटल पत्रकारिता में 3 सालों का अनुभव है. प्रभात खबर में जूनियर टेक कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रही हैं. टेक्नोलॉजी कैटेगरी में ये स्मार्टफोन से लेकर टेक-टिप्स, गैजेट्स, एआई, सॉफ्टवेयर और डिजिटल ट्रेंड्स पर रिसर्च-बेस्ड, इन-डेप्थ और यूजर-फोकस्ड कंटेंट लिखती हैं. इसके अलावा ये ऑटोमोबाइल से जुड़ी खबरें भी लिखती हैं.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >