SMS का खेल बदलने की तैयारी में Airtel और Google, RCS सर्विस से WhatsApp को लगेगा बड़ा झटका
Airtel-Google RCS Partnership: एयरटेल ने गूगल के साथ RCS के लिए पार्टनरशिप कर ली है. ऐसे में अब यूजर्स को SMS में WhatsApp जैसा एक्सपीरियंस मिलेगा. यानी कि अब नॉर्मल मैसेज में भी डबल टिक से लेकर ग्रुप चैटिंग, फोटो-वीडियो और लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलेंगे.
Airtel-Google RCS Partnership: अब Airtel यूजर्स को नॉर्मल मैसेज में भी WhatsApp का मजा मिलने वाला है. यानी कि अब एयरटेल यूजर्स नॉर्मल मैसेज में ही अपने दोस्तों के साथ ग्रुप चैट, फोटो-वीडियो सब कुछ शेयर कर सकते हैं. दरअसल, भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Bharti Airtel ने अब Google के साथ मिलकर अपने नेटवर्क पर RCS मैसेजिंग सर्विस शुरू करने का फैसला किया है. RCS (Rich Communication Services) SMS का नया और एडवांस फॉर्म है. RCS आम SMS की तरह ही काम करता है, लेकिन इसमें ज्यादा एडवांस फीचर्स मिलते हैं और यह मोबाइल डेटा या Wi-Fi दोनों पर चलता है.
गूगल और एयरटेल के बीच क्या डील हुई?
Economic Times की रिपोर्ट के अनुसार, Airtel और Google के बीच 80:20 रेवेन्यू शेयरिंग डील हुई है. इस समझौते के तहत Airtel हर RCS मैसेज पर करीब 11 पैसे चार्ज करेगा. इसके अलावा, कंपनी Google के साथ मिलकर RCS मैसेज के लिए कड़े स्पैम कंट्रोल नियम तैयार कर रही है, ताकि सभी मैसेज उनके AI बेस्ड स्पैम फिल्टर से होकर ही गुजरें. इन सुरक्षा उपायों के बाद ही Airtel ने RCS सर्विस को सपोर्ट करने की मंजूरी दी है.
बता दें कि, RCS के जरिए स्पैम बढ़ने के डर से Airtel ने पहले RCS सर्विस को सपोर्ट करने के लिए Google और Apple दोनों के साथ पार्टनरशिप से इनकार कर दिया था. कंपनी ने तो यहां तक टेलीकॉम रेगुलेटर से भी यह मांग की थी, कि OTT मैसेजिंग ऐप्स को एंटी-स्पैम नियमों के दायरे में लाया जाए. लेकिन Google द्वारा RCS को Airtel के इंटेलिजेंट स्पैम फिल्टर से जोड़ने के समझौते के बाद एयरटेल Google के प्लेटफॉर्म पर RCS सर्विस देने के लिए तैयार हुआ है. ऐसे में Jio और Vodafone-Idea के बाद अब Airtel भी RCS सर्विस को सपोर्ट करने वाली कंपनी बन गई है.
क्या है RCS?
RCS एक ग्लोबल मैसेजिंग स्टैंडर्ड है, जिसे GSMA ने साल 2007 में SMS को अपग्रेड करने के लिए तैयार किया था. इसमें रीड रिसीट, फाइल शेयरिंग, ग्रुप चैट और लोकेशन शेयरिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं, ठीक वैसे ही जैसे WhatsApp और iMessage में होते हैं. RCS की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मोबाइल डेटा और Wi-Fi, दोनों पर काम करता है.
यूजर्स को क्या होगया फायदा?
RCS मैसेजिंग सर्विस शुरू होने के बाद अब यूजर्स आसानी से मैसेज के जरिए ही अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ चैट कर सकते हैं, उन्हें फोटो-वीडियो और लोकेशन शेयर कर सकते हैं. सबसे खास बात तो यह है, कि जो व्हाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनके लिए यह सर्विस ज्यादा कामगार साबित होगी.
यह भी पढ़ें: Airtel फ्री में दे रहा 17 हजार का Perplexity Pro सब्सक्रिप्शन, जान लें क्लेम करने का तरीका
