OnePlus 15 और Ace 6 की प्राइस लॉन्च से पहले लीक, जानिए कितनी हो सकती है कीमत

OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 की कीमतें चीन में लॉन्च से पहले लीक (Ace 6, OnePlus 15 Price Leak) हो गई हैं. जानिए इन फ्लैगशिप फोनों की संभावित कीमतें और भारत में लॉन्च डेट

By Rajeev Kumar | October 27, 2025 1:17 PM

OnePlus अपने दो नये स्मार्टफोन OnePlus 15 और OnePlus Ace 6 को आज चीन में लॉन्च करने जा रहा है. लेकिन लॉन्च से कुछ घंटे पहले ही इनकी कीमतें (Ace 6, OnePlus 15 Price Leak) ऑनलाइन लीक हो गई हैं. Weibo पर सामने आयी जानकारी के अनुसार, दोनों फोन कई वेरिएंट्स में आएंगे और इनकी कीमतें काफी प्रतिस्पर्धी बतायी जा रही हैं.

OnePlus 15 की संभावित कीमतें

OnePlus 15 के तीन वेरिएंट्स की कीमतें लीक हुई हैं:

16GB RAM + 256GB स्टोरेज: CNY 4,299 (लगभग ₹53,100)

16GB RAM + 512GB स्टोरेज: CNY 4,899 (लगभग ₹60,600)

16GB RAM + 1TB स्टोरेज: CNY 5,399 (लगभग ₹66,700)

OnePlus Ace 6 की कीमतें भी सामने आयीं

OnePlus Ace 6 की शुरुआती कीमत कम रखी गई है:

12GB RAM + 512GB स्टोरेज: CNY 3,099 (लगभग ₹38,300)

16GB RAM + 512GB स्टोरेज: CNY 3,399 (लगभग ₹42,000)

दोनों डिवाइसेज का एक बेस वेरिएंट 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में भी आने की उम्मीद है, लेकिन उसकी कीमत अभी सामने नहीं आयी है.

पहले की लीक से सस्ती कीमतें

पहले की रिपोर्ट्स में OnePlus 15 की कीमत ₹70,000 से ₹1,11,000 तक बतायी गई थी. लेकिन नयी लीक के अनुसार, यह फोन पहले से कहीं ज्यादा किफायती हो सकता है, जिससे यह ग्लोबल मार्केट में एक मजबूत दावेदार बन सकता है.

भारत में जल्द लॉन्च की उम्मीद

OnePlus 15 की ग्लोबल लॉन्च डेट 12 नवंबर बतायी जा रही है और भारत में यह 13 नवंबर को लॉन्च हो सकता है. इसके साथ ही कुछ नये एक्सेसरीज भी पेश किये जा सकते हैं.

OnePlus 15 Launch Event: तीन दिन चलेगी बैटरी, मिलेगा तगड़ा कैमरा और नया डिजाइन

OnePlus 15 5G हुआ Geekbench पर स्पॉट! लॉन्च से पहले ही सामने आए दमदार फीचर्स और परफॉर्मेंस स्कोर

OnePlus 15 की भारत में लॉन्च पक्की, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेंगे धांसू फीचर्स

iPhone 17 Pro vs Samsung Galaxy S25 Ultra: कौन है 2025 का असली कैमरा किंग?