Cloudflare Down: महीने भर के अंदर दूसरी बार ठप हुआ Cloudflare, लोगों को Canva और X यूज करने में आ रही दिक्कत
Cloudflare Down: Cloudflare में एक बार फिर ग्लोबल आउटेज आया है, जिसकी वजह से Canva और Downdetector जैसे कई बड़े वेबसाइट्स ठप हो गए हैं. इसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर यूजर्स ने जमकर शिकायतें कीं. यह एक महीने के अंदर दूसरा बड़ा आउटेज है. इससे पहले नवंबर में आई दिक्कत से Spotify और ChatGPT जैसी सेवाएं प्रभावित हुई थी.
Cloudflare Down: दुनियाभर में लोगों ने क्लाउडफ्लेयर की सेवाओं में दिक्कतें आने की शिकायत की हैं, जिसके बाद सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर नाराजगी और शिकायतों की बाढ़ आ गई. इस आउटेज की वजह से Canva और Downdetector जैसे कई वेबसाइट्स प्रभावित हुए, और बहुत से यूजर्स जरूरी सर्विसेज तक नहीं पहुंच पाए.
ये लगभग एक महीने में दूसरी बार हुआ है. नवंबर में भी क्लाउडफ्लेयर में ऐसी गड़बड़ी आई थी, जिसकी वजह से Spotify, ChatGPT जैसे कई ऑनलाइन प्लेटफार्म कुछ समय के लिए ठप हो गए थे. Cloudflare ने 5 दिसंबर 2025 को बताया कि उन्हें ‘internal service degradation’ यानी आंतरिक सर्विस में समस्या का सामना करना पड़ रहा है.
किन-किन प्लेटफॉर्म्स पर आई दिक्कत?
सोशल मीडिया और कम्युनिकेशन: X (पहले Twitter), LinkedIn और Discord के फीड लोड नहीं हो रहे हैं और सर्वर से कनेक्ट करने में दिक्कत आ रही है.
प्रोडक्टिविटी और AI: Canva और Notion कई यूजर्स के लिए बंद हैं, जिससे क्रिएटिव और ऑर्गनाइजेशनल वर्क रुक गया है, वहीं AI टूल्स जैसे ChatGPT और Perplexity भी सही रिस्पॉन्स नहीं दे पा रहे हैं.
एंटरटेनमेंट: Spotify और Letterboxd पर भी बड़े पैमाने पर एक्सेस एरर की रिपोर्टें मिल रही हैं.
फाइनेंस और टेक: Coinbase, Groww, और यहां तक कि SpaceX की ऑपरेशनल साइट्स भी अब उपलब्ध नहीं हैं.
ई-कॉमर्स: Shopify स्टोर्स और उनके एडमिन बैकएंड में कनेक्टिविटी की समस्याएं आ रही हैं, जिससे ऑनलाइन रिटेल प्रभावित हो रही है.
यह भी पढ़ें: GPS बंद होने के बाद भी Google को कैसे पता चलता है आपकी लोकेशन? जानें किन-किन तरीकों से करता है ट्रैक
