27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

Ducati Desert X कल हो सकती है भारत में लॉन्च, पावरफुल इंजन के साथ मिलेंगे कमाल के फीचर्स

Ducati कल भारत में अपनी लेटेस्ट Desert X बाइक को लॉन्च कर सकती है. इस बाइक में कंपनी 937cc का इंजन दे सकती है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस बाइक का इंजन 110bhp की पावर और 92nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है.

Ducati Desert X: प्रीमियम मोटरसाइकिल ब्रैंड डुकाटी कल भारत में अपने लेटेस्ट डेजर्ट X बाइक को लॉन्च कर सकती है. यह एक एडवेंचर बाइक है और ऑफ रोडिंग लवर्स को ध्यान में रख कर बनाई गयी है, भले ही यह एक ऑफ रोडर है लेकिन फिर भी इस बाइक में आपको काफी पावरफुल इंजन और कमाल के इलेक्ट्रॉनिक्स देखने को मिलने वाले हैं. बता दें कंपनी ने इस बाइक में 937 L-Twin इंजन का इस्तेमाल किया है. यह एक काफी पावरफुल और रिलाएबल इंजन है. कंपनी ने इस बाइक में 21 लीटर का फ्यूल टैंक दिया है जिसकी वजह से आप इसके फ्यूल टैंक को एक बार फिल करके काफी लम्बी दूरी तय कर सकेंगे. अगर आप आने वाले समय में इस बाइक को खरीदने में दिलचस्पी रखते हैं तो इस स्टोरी को पढ़ने के बाद आपको इस बाइक के बारे में जानने में काफी आसानी हो जाएगी.

Ducati Desert X Engine

इंजन स्पेक्स की अगर बात करें तो कंपनी ने इस बाइक में 937cc के L-Twin इंजन का इस्तेमाल किया है. जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया कि एक ऑफरोडिंग बाइक होने की वजह से कंपनी ने इसमें काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया है. इस इंजन के पावर आउटपुट फिगर पर नजर डालें तो इसका इंजन 9250rpm पर 110bhp की पावर और 6500rpm पर 92nm की पीक टॉर्क जेनरेट कर सकता है. रिपोर्ट्स की अगर माने तो कंपनी ने इस बाइक के इंजन को काफी हल्का बनाया है जिस वजह से इसका जो फ्यूल एफिसिएंसी है वह काफी बढ़ जाती है. Ducati ने Desert X के इंजन को 6 स्पीड जाटबॉक्स के साथ जोड़ा है और साथ ही इसमें 21 लीटर की फ्यूल टैंक भी दी है.

Also Read: Royal Enfield Scram 650 जल्द होगी लॉन्च, टेस्टिंग के दौरान दिखी सड़कों पर, पाएं कीमत और फीचर्स की डिटेल्स
Ducati Desert X Features

इस बाइक में दिए जाने वाले फीचर्स की अगर बात करें तो इसमें आपको 6 राइडिंग मोड्स (स्पोर्ट, टूरिंग, अर्बन, वेट, रैली और इनड्यूरो) और 4 पावर मोड्स मिल जाएंगे. Ducati ने अपनी इस बाइक में LED लाइट्स का इस्तेमाल किया है. इस बाइक में आपको 5 इंच का TFT डिस्प्ले जाएगा और यह ब्लूटूथ टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करता है. इस बाइक के कुछ अन्य फीचर्स की अगर बात करें तो कंपनी इसमें क्रूज कंट्रोल, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाईडायरेक्शनल क्विकशिफ्टर, ट्रैक्शन कंट्रोल, व्हीली कंट्रोल और कॉर्नरिंग ABS जैसे फीचर्स दे सकती है. Ducati Desert X में आपको ट्विन पोड हेडलाइट्स भी देखने को मिल सकते हैं.

Ducati Desert X Price

फिलहाल हमारे पास इस बाइक की कीमतों से जुड़ी कोई भी सटीक जानकारी मौजूद नहीं हैं. लेकिन, रिपोर्ट्स की अगर माने तो इस बाइक की कीमत भारतीय मार्केट में 13 लाख रुपये से लेकर 17 लाख रुपये के बीच हो सकती है. भारत में लॉन्च होने के बड़ा इस बाइक का मुकाबला Triumph Tiger 900 रैली और Honda Africa Twin जैसी बाइक्स से होने वाला है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें