28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

CM हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम से बना ट्वीटर हैंडल

मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर ट्वीटर अकाउंट बना है. 20 अगस्त को बनाये गये ट्वीटर हैंडल पर सोरेन दंपती की तस्वीर भी लगी है. इस अकाउंट से रविवार की शाम तक 12 ट्वीट किये गये हैं. कुछ ट्वीट झारखंड और यहां के राजनीतिक हालात से संबंधित हैं.

Jharkhand News: मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के नाम पर ट्वीटर अकाउंट बना है. 20 अगस्त को बनाये गये ट्वीटर हैंडल पर सोरेन दंपती की तस्वीर भी लगी है. इस अकाउंट से रविवार की शाम तक 12 ट्वीट किये गये हैं. कुछ ट्वीट झारखंड और यहां के राजनीतिक हालात से संबंधित हैं.

क्या है ट्वीट के परिचय में

ट्वीट में दिये परिचय में कहा गया है कि यह एक निजी ट्वीटर हैंडल है, जो झारखंड के लाेगों के कल्याण से संबंधित विभिन्न विषयों पर नजरिया प्रस्तुत करने के लिए बनाया गया है. शनिवार को एक ट्वीट के माध्यम से कहा गया है कि सरकार नहीं गिरती है, सरकार जनता का मनोबल गिरता है. उसका विश्वास गिरता है, उसकी उम्मीदें गिरती हैं. उसके सपने जमींदोज होते हैं. उन्हें क्या पता गरीबों, आदिवासियों, दलितों, शोषित, वंचितों को आपके एक-एक पैंतरे का दर्द, किस हद तक झेलना पड़ा है. रविवार को इस ट्वीट हैंडल पर कहा गया है कि वो गैंग बनायेंगे.

ट्वीट में क्या कुछ लिखा

आइये हम और आप मिल कर देश बनाते हैं. अपना सोना झारखंड संवारते हैं. वहीं, दूसरे ट्वीट में कहा गया है कि झारखंड ने हमेशा ही राष्ट्र को राह दिखाया है, आगे भी दिखायेगा. आपकी प्रताड़नाओं ने हम आदिवासियों को संघर्ष का पाठ पढ़ाया है. एक अन्य ट्वीट में कहा गया है कि जो मर्यादा लांघ रहे हैं, उन्हें लांघने दिया जाये. लांघेंगे नहीं, तो लंका का विनाश कैसे होगा. अगर वो गुरूर में नहीं आयेंगे, तो कुरुक्षेत्र का रण कैसे होगा. अगर वो शकुनी नहीं बनेंगे, कौरवों के अंत के लिए माधव कैसे आयेंगे. उन्हें लांघने दिया जाये. हालांकि, इस ट्वीटर हैंडल की सत्यता की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गयी है.

वेरिफाइड नहीं है हैंडल

खास बात यह है कि ट्वीटर ने भी अकाउंट वेरिफाइड नहीं किया है. श्रीमती सोरेन के नाम से बने हैंडल के अब तक केवल 76 फॉलोअर बने हैं. फॉलोअर में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत राज्य के किसी मंत्री या झामुमो के वरीय नेताओं का ट्वीटर हैंडल शामिल नहीं है. झामुमो के वेरीफाइड ट्वीटर हैंडल ने भी कल्पना सोरेन के ट्वीटर एकाउंट को फॉलो नहीं किया है. वहीं, कल्पना सोरेन के नाम से बना ट्वीटर हैंडल द्वारा केवल राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को फॉलो किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें