27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

– 10वीं सफल विद्यार्थी 11वीं के सिलेबस का अध्ययन करें, शॉर्ट टर्म कोर्स भी मौजूद

जैक बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. विद्यार्थियों को अब भविष्य की तैयारी में जुटना होगा.

रांची. जैक बोर्ड ने मैट्रिक का रिजल्ट जारी कर दिया है. विद्यार्थियों को अब भविष्य की तैयारी में जुटना होगा. रिजल्ट से निराश न होकर उससे सीख लेने की जरूरत है. आगे और बेहतर करने के संकल्प लेकर आगे बढ़ने की जरूरत है. विद्यार्थी रिजल्ट के बाद खाली समय न बिताकर खुद को क्रिएटिव कामकाज में व्यस्त रख सकते हैं. अगले दो माह तक विद्यार्थी खुद को नये सत्र यानी 11वीं कक्षा के लिए तैयार कर सकते हैं. इस बीच नये सिलेबस की जानकारी लेने के साथ-साथ शॉर्ट टर्म कोर्स से जुड़कर खुद के कौशल को विकसित कर सकेंगे.

11वीं के सिलेबस की लें जानकारी

10वीं बोर्ड परीक्षा में सफल विद्यार्थियों को अब 11वीं में नामांकन की तैयारी करनी चाहिए. इंटरमीडिएट नामांकन को लेकर प्राय: सभी प्लस टू स्कूलों का नोटिफिकेशन जारी कर दिया जायेगा. जैक से मान्यता प्राप्त प्लस टू स्कूलों में आवेदन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी. ऐसे में अब 11वीं की नामांकन प्रवेश परीक्षा की तैयारी में जुटने की जरूरत है. साथ ही समय निकालकर 11वीं में जिस संकाय में नामांकन की इच्छा है, उसके सिलेबस को टटोलना होगा. 10वीं के बाद प्लस टू का सिलेबस एडवांस लेवल का होता है. शुरुआत से ही 11वीं के सिलेबस की जानकारी हो, तो बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे.

मेडिकल, इंजीनियरिंग के अलावा अन्य कोर्स में करियर तलाशें

11वीं कक्षा में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को अभी से लक्ष्य तय करना होगा. विद्यार्थियों को 11वीं में तीन संकाय साइंस (पीसीएम और पीसीबी), कॉमर्स और आर्ट्स का विकल्प मिलेगा. साइंस संकाय से जुड़नेवाले विद्यार्थी इंजीनियरिंग, मेडिकल के अलावा अन्य विकल्पों की तलाश कर सकते हैं. इसके अलावा कॉमर्स व आर्ट्स संकाय से जुड़ने वाले विद्यार्थी कोर्स की जानकारी लेने के साथ-साथ क्रिएटिव कोर्स को अपना लक्ष्य बना सकेंगे. वैसे विद्यार्थी जो इंजीनियरिंग व मेडिकल प्रवेश परीक्षा को करियर मान चुके हैं, उन्हें अभी से ही 11वीं की पढ़ाई से जुड़ना होगा. इससे बेहतर प्रदर्शन का सिलसिला बनाये रखना आसान होगा.

पॉलिटेक्निक एक विकल्प

जिनकी रुचि विज्ञान में है, वे पॉलिटेक्निक कोर्स यानी डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग को करियर के रूप में चुन सकते हैं. राज्य में पॉलिटेक्निक के सरकारी और प्राइवेट कॉलेज संचालित हो रहे हैं. इनमें 7500 सीट से अधिक पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे. झारखंड संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद की ओर से पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया जा चुका है. इसमें सफल होनेवाले विद्यार्थी डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, मैकेनिकल एंड प्रोडक्शन, सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल जैसे संकाय से जुड़ सकेंगे. तीन वर्षीय कोर्स के बाद विद्यार्थी लेटरल इंट्री प्रवेश परीक्षा में शामिल होकर इंजीनियरिंग संस्थान के द्वितीय वर्ष में एडमिशन ले सकेंगे.

शॉर्ट टर्म कोर्स होगा बेहतर विकल्प

इस बीच विद्यार्थी पसंदीदा स्किल्स को निखार सकते हैं. कई निजी संस्थान ऑफलाइन व ऑनलाइन कोर्स संचालित करते हैं. दो महीने के कोर्स से जुड़कर विद्यार्थी खुद को दक्ष बना सकते हैं. जैक बोर्ड से जुड़े विद्यार्थी प्राय: अंग्रेजी में कमजोर होते हैं. उन्हें इस समय अंग्रेजी पर कमांड बनाने की जरूरत है. इसके लिए विद्यार्थी स्पोकन इंग्लिश और ग्रामर कोर्स कर सकते हैं.

इन शॉर्ट टर्म कोर्स से जुड़ सकेंगे

वीडियो एंड फोटो एडिटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, शॉर्ट हैंड, क्रिएटिव राइटिंग, टाइपिंग, कंप्यूटर लैंग्वेज, एनिमेशन कोर्स से जुड़ सकते हैं. ये सभी कोर्स एक से तीन माह के लिए होंगे. विद्यार्थी इन कोर्स से जुड़कर स्किल बढ़ा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें