27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

साहिबगंज : राजमहल जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र की कड़ी सुरक्षा के बीच हुई पुनर्मतगणना

पहले राउंड की मतगणना में डेढ़ घंटे लगे. सुबह 10:30 बजे पहला राउंड पांच टेबुल में नियुक्त कर्मी के द्वारा किया गया. हर राउंड में 40 से 50 मिनट लग रहे थे. देर शाम मतगणना में तेजी आयी.

साहिबगंज : 10 राजमहल जिला परिषद निर्वाचन क्षेत्र का पूर्ण मतगणना शुक्रवार को सुबह 9 बजे से राजमहल एसडीओ सह आरओ रोशन साह, एआरओ भूमि सुधार उपसमाहर्ता विमल सोरेन व जिला पंचायत राज पदाधिकारी कपिल कुमार की देखरेख में मतगणना कड़ी सुरक्षा के बीच विकास भवन के नजदीक जिला पंचायत कार्यालय के ऊपरी तल में बने हॉल में शुरू हुई. सुबह नौ बजे से मतगणना बूथ नंबर 101 से शुरू हुआ, जो देर शाम 196 बूथों तक बने पांच टेबुल में मतणगना हुई. दो टेबुल आरओ व एआरओ व अन्य टेबुल प्रत्याशी के मतगणना एजेंट के लिए लगाया गया था. एसडीओ ने बताया कि 23129 पड़े मत की ठीक ढंग से मत की मतगणना की गयी. उन्होंने कहा कि रंधीर सिंह जो वर्तमान में जिप सदस्य है, उन्हें 6119 मत मिले थे. उनके प्रतिद्वंद्वी को 5704 मत मिले थे. 415 मत से हराये थे. 20 राउंड तक मतगणना सीसीटीवी व पुलिस बल के निगरानी में हुई. देर रात रिजल्ट की घोषणा की गयी.

पहला राउंड की मतगणना में लगे डेढ़ घंटे

पहले राउंड की मतगणना में डेढ़ घंटे लगे. सुबह 10:30 बजे पहला राउंड पांच टेबुल में नियुक्त कर्मी के द्वारा किया गया. हर राउंड में 40 से 50 मिनट लग रहे थे. देर शाम मतगणना में तेजी आयी.

डीसी व एसडीओ ने किया निरीक्षण

साहिबगंज डीसी रामनिवास यादव, सदर एसडीओ रवि जैन ने मतगणना के क्रम में दोपहर 12 बजे निरीक्षण किया. मतगणना के बारे में जानकारी ली.

पहले से ही हम जीते थे, दूध का दूध व पानी का पानी हो गया : रंधीर

पुनर्मतगणना के बाद देर शाम रिजल्ट आने पर जिप सदस्य रंधीर सिंह ने कहा कि जनता ने उनपर भरोसा कर जीत दिलाया था. लेकिन प्रतिद्वंदी ने पुनर्मतगणना की मांग की. इसमें भी उनकी हार हुई है. पहले से ही हम जीते थे. अब दूध का दूध व पानी का पानी हो गया .

किसको कितने मत मिले मत

प्रत्याशी- मत (2022) वोट (2023)

रंधीर सिंह – 6119 – 6055

रंजीत सिंह – 5704 – 5683

रवीकुल इस्लाम- 4650 – 4617

मो हासन अली – 2962 – 2993

सत्यनारायण यादव- 1140 : 1135

शाहिद रिजवी- 679 – 673

दीपक कुमार साह – 436 – 433

कुल – 23129

Also Read: ED की टीम से साहिबगंज डीसी ने कहा था, ”मैं IPS अफसर रहा हूं, मुझे कानून मत सिखाओ”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें