28.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तकनीकी खराबी के बाद इंडिगो प्लेन को मोड़ा गया गुवाहाटी एयरपोर्ट, बीजेपी नेता समेत 150 लोग विमान में थे सवार

इंडिगो एयरलाइंस के विमान को तकनीकी खराबी के बाद गुवाहाटी मोड़ दिया गया. हवा में करीब 20 मिनट रहने के बाद पायलट को तकनीकी खराबी की जानकारी मिली, जिसके बाद विमान को गुवाहाटी ले जाया गया. एयरलाइंस ने कहा है कि विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

असम में गुवाहाटी से डिब्रूगढ़ जाने वाली इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट को गुवाहाटी की ओर मोड़ दिया गया. बताया जा रहा है कि विमान में आयी तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट को गुवाहीटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल पर लैंड कराया गया. इंडिगो की इस विमान में केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस राज्य मंत्री रामेश्वर तेली, बीजेपी के दो विधायक प्रशांत फूकन और तेराश गोवाला समेत 150 से अधिक यात्री यात्रा कर रहे थे. बता दें, उड़ान भरने के साथ ही फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई जिसके बाद विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी.

तकनीकी कारणों से करानी पड़ी इमरजेंसी लैंडिंग
बता दें कि इंडिगो एयरलाइंस के विमान ने गुवाहाटी से आज यानी रविवार को टेक-ऑफ किया. जिसके बाद करीब 20 मिनट हवा में उड़ने के बाद विमान में कुछ तकनीकी समस्या दिखाई दी. विमान में खराबी को देखते हुए फ्लाइट को गुवाहाटी ले जाया गया. वहीं, एयरलाइंस ने कहा है कि विमान में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं. फ्लाइट में सवार बीजेपी नेता प्रशांत फूकन ने बताया कि तकनीकी खराबी के कारण विमान को आपात लैंडिंग कराई गई. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें