29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हमें जब भी मौका मिला, विकास का कार्य किया : नीतीश कुमार

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें जब भी मौका मिला, विकास के क्षेत्र में काम किया. उनलोगों (लालू प्रसाद) से पूछें कि उनके शासन काल में कानून व्यवस्था का क्या हाल था. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी का क्या हाल था.

बेलसंड (सीतामढ़ी). सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हमें जब भी मौका मिला, विकास के क्षेत्र में काम किया. उनलोगों (लालू प्रसाद) से पूछें कि उनके शासन काल में कानून व्यवस्था का क्या हाल था. शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, बिजली-पानी का क्या हाल था. हमारी सरकार ने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए पोशाक व साइकिल दी. सात निश्चय के तहत हर घर नल का जल उपलब्ध कराया. बिजली को सुदृढ़ किया. वह गुरुवार को स्थानीय जगरनाथ सिंह महाविद्यालय के प्रांगण में शिवहर लोकसभा से जदयू प्रत्याशी लवली आनंद के समर्थन में आयोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. 2005 से पहले कोई घर से निकलता नहीं था. 2005 के पहले शाम को कोई घर से बाहर नहीं निकलता था. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी थी, उसको पूरा किया. सभी पंचायतों में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोले गए. उनलोगों के शासन काल मे हिंदू मुस्लिम का झगड़ा हमेशा होता था, हमारी सरकार में बंद हो गया. महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए स्वयं सहायता समूह बनाया. इसलिए हमको भूलियेगा नहीं और हमारी उम्मीदवार लवली आनंद को भारी मतों से विजयी बनाइये. हमलोग अब कभी अलग नहीं होंगे. हमलोग अब कभी अलग नहीं होंगे. साथ मिलके बाकी कामों को पूरा करेंगे. बेलसंड में एएनएम ट्रेनिंग कॉलेज का निर्माण कराया. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नेता डा जीके झा व संचालन जदयू नेता अरुण कुमार सिंह ने किया. मौके पर जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, मंत्री रत्नेश सदा, विधायक चेतन आनंद, एमएलसी खालिद अनवर, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विद्यायक सरफ़ुद्दीन, शिवजी राय, जदयू नेता राणा रंधीर सिंह चौहान, अंशुमान आनंद, जदयू के सीतामढ़ी व शिवहर जिलाध्यक्ष क्रमश सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, कमलेश पांडे, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवहर नीरज कुमार सिंह, दीनबंधु सिंह, प्रवीण झा, हरे कृष्ण झा, दिग्विजय सिंह व रामप्रवेश भगत समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें