राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव (Lal Yadav) के बड़े लाल तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami) मामले को लेकर बीजेपी को घेरा है. बीजेपी की युवा नेता पामेला गोस्वामी (Pamela Goswami Drug Case) को कोलकाता में 90 ग्राम कोकीन के साथ गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में पामेला गोस्वामी ने बीजेपी नेताओं पर साजिश के तहत फंसाने के आरोप लगाए हैं. अब, तेज प्रताप यादव ने पामेला मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी को घेरा है.
तेज प्रताप यादव का बीजेपी से सवाल
बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी केस को दिशा रवि के साथ जोड़कर तेज प्रताप ने केंद्र सरकार से भी सवाल पूछा है. तेज प्रताप ने शनिवार को ट्वीट करके पामेला गोस्वामी के मामले पर बीजेपी को घेरा. तेज प्रताप यादव ने लिखा- जितना जोश गोदी मीडिया और भक्तों ने दिशा रवि को गिरफ्तार कराने के लिए लगाया था, उतना पामेला गोस्वामी के लिए भी लगाओगे या कोकीन के फायदे गिनवाओगे?’
बीजेपी युवा मोर्चा की हाई-प्रोफाइल नेता
बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के इंतजार के बीच बीजेपी के लिए बुरी खबर आई. पश्चिम बंगाल बीजेपी युवा मोर्चा की नेता पामेला गोस्वामी को कोकीन रखने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शनिवार को पामेला को कोर्ट में पेश किया गया. पामेला गोस्वामी का आरोप है कि उन्हें फंसाया गया है. इस मामले की सीआईडी जांच होनी चाहिए. इन सबके बीच सोशल मीडिया पर पामेला से जुड़े कई पोस्ट्स वायरल हो रहे हैं. जिसमें बीजेपी के दिग्गज नेताओं के साथ उनकी तसवीरें हैं.