19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों संग तृणमूल शिक्षा सेल ने की बैठक

दुर्गापुर शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल में रविवार तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति की ओर से नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया.

जिले भर में 454 शिक्षकों के नाम लिस्ट में शमिल दुर्गापुर. दुर्गापुर शहर के कोकओवन थाना अंतर्गत नेपाली पाड़ा हिंदी हाइस्कूल में रविवार तृणमूल माध्यमिक शिक्षा समिति की ओर से नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. बैठक के दौरान मौजूद शिक्षकों को कानूनी सहयोग एवं समस्या के समाधान के लिए सहयोग करने का आश्वासन दिया गया. इस बैठक को लेकर विरोधियों द्वारा बयान बाजी शुरू हो गयी है. उल्लेखनीय है कि बीते दिनों 2016 के शिक्षक नियुक्ति मामले में हाइकोर्ट के आदेश पर राज्यभर के 25000 से अधिक शिक्षकों की नौकरी चली गयी है, जिसमें पश्चिम बर्दवान जिले के 454 शिक्षक शामिल हैं. नौकरी गंवाने वाले शिक्षकों में कई ऐसे भी शिक्षक हैं, जिन्होंने योग्यता के दम पर नौकरी हासिल की थी. उन शिक्षकों की नियुक्ति 2016 के पैनल में की गयी थी. जिस कारण उन शिक्षकों की भी नौकरी चली गयी है. रविवार को बैठक के दौरान उन योग्य शिक्षकों को नौकरी किस तरह वापस मिले. शिक्षक आगामी समय में उच्च अदालत में कैसे कानूनी सहयोग दी जाये, इन सब विषयों को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में शिक्षा समिति के जिलाध्यक्ष नुरुल हक, पांडवेश्वर के विधायक नरेंद्रनाथ चक्रवर्ती, स्कूल के एचएम डाॅ कलिमुल हक सहित कई शिक्षक मौजूद थे. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि शिक्षकों का इस तरह से नौकरी छीन लेना न्याय संगत नहीं है. इसमें योग्य शिक्षको की तादाद अधिक है. संगठन की ओर से शिक्षकों का हर संभव सहयोग किया जायेगा. वहीं इस घटना को लेकर भाजपा एवं माकपा ने बैठक को लेकर विरोध जताते हुए तृणमूल के खिलाफ आयोग में शिकायत करने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें