Advertisement
वर्ष 2019 तक बन जायेगा गोरखालैंड : तोमर
दस नये राज्य बना सकती है भाजपा सभी पार्टियों को एक साथ आने की जरूरत दार्जिलिंग : वर्ष 2019 के पहले ही अलग गोरखालैंड राज्य बनेगा. यह बात फेडरेशन फॉर स्मॉल स्टेट्स के अध्यक्ष बाबा आरके देव तोमर ने कही है.स्थानीय एक होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 के […]
दस नये राज्य बना सकती है भाजपा
सभी पार्टियों को एक साथ आने की जरूरत
दार्जिलिंग : वर्ष 2019 के पहले ही अलग गोरखालैंड राज्य बनेगा. यह बात फेडरेशन फॉर स्मॉल स्टेट्स के अध्यक्ष बाबा आरके देव तोमर ने कही है.स्थानीय एक होटल में पत्रकारों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भाजपा 2019 के अंदर करीब 10 से ज्यादा छोटे – छोटे राज्य बनाने वाली है.
इसलिये गोरखालैंड के पक्षधर जितने भी राजनैतिक दल हैं, वो सभी एक होकर कमेटी बनाएं. गोरखालैंड की मांग को लेकर आन्दोलन चलायें. यदि कोई भी राजनैतिक पार्टी एंव संगठन इस कमेटी का विरोध करें तो उसे गोरखालैंड विरोधी माना जाए.श्री तोमर ने आगे कहा कि तलंगना राज्य को लेकर आन्दोलन के दौरान भी इसी तरह की समस्या हुयी थी. उसके बाद सभी राजनैतिक दल एक मंच पर आकर तेलंगना आंदोलन करने लगे और अलग राज्य भी बना. उन्होंने कहा कि गोरखालैंड की मांग अलग प्रकार की है.
यह मांग गोरखाओं के विकास के लिए नहीं बल्कि उनके जातीय पहचान के लिए की जा रही है. देश की आजादी में और अब देश की सीमाओ की रक्षा में गोरखा अपनी जान दे रहे हैं. उन्हीं गोरखाओं को विदेशी की तरह देखा जाता है.यह अफसोस की बात है.बंगाल गोरखालैंड के पक्ष में नहीं है.मुख्यमंत्री ममता बनर्जी गोरखालैंड की आवाज को दबाने के लिये उंट के मुंह में जीरा की तरह विकास बोर्ड बना रही हैं. इससे समस्या का समाधान होने वाला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement