9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध चुलाई कारोबार रोकने के लिए जागरूकता अभियान

मालदा : केवल सख्ती और गिरफ्तारी से अवैध चुलाई शराब का धंधा रुकना मुश्किल है. इसे ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग मालदा के विभिन्न इलाकों खासकर आदिवासी बहुत इलाकों में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. आबकारी विभाग का मानना है कि जिस तरह डायन के अंधविश्वास पर सामाजिक जागरूकता से […]

मालदा : केवल सख्ती और गिरफ्तारी से अवैध चुलाई शराब का धंधा रुकना मुश्किल है. इसे ध्यान में रखते हुए आबकारी विभाग मालदा के विभिन्न इलाकों खासकर आदिवासी बहुत इलाकों में सामाजिक जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी कर रहा है. आबकारी विभाग का मानना है कि जिस तरह डायन के अंधविश्वास पर सामाजिक जागरूकता से आदिवासी इलाकों में नियंत्रण किया गया, उसी तरह चुलाई शराब के खिलाफ भी सामाजिक जागरूकता से सफलता मिल सकती है.
विभागीय सूत्रों ने बताया कि मालदा जिले में चुलाई शराब का सबसे ज्यादा कारोबार गाजोल, वामनगोला, हबीबपुर और चांचल-2 ब्लॉक में होता है. इसके अलावा ओल्ड मालदा ब्लॉक के कुछ हिस्सों में भी चुलाई का कारोबार होता है. गत जनवरी महीने में उपरोक्त इलाकों में आबकारी विभाग ने अभियान चलाकर 30 लोगों को गिरफ्तार किया था. साथ ही 3500 लीटर चुलाई जब्त की गयी थी. तभी प्रशासन को यह ख्याल भी आया कि आखिर इतनी बड़ी संख्या में लोग गैरकानूनी नशा क्यों कर रहे हैं. किन लोगों के माध्यम से नशे का सामान हाट-बाजार में पहुंचता है. इसकी तह में जाने के लिए आबकारी विभाग ने ग्रामीण इलाकों में घूम-घूम कर विस्तृत जानकारी जुटायी.
आबकारी विभाग ने बताया कि बीते दस महीनों में मालदा जिले के विभिन्न इलाकों से कुल 39 हजार लीटर चुलाई बरामद की गयी है. साथ ही इस संबंध में 120 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
ग्रामीण बाजारों में चुलाई के अड्डों के बारे में जुटाई गयी जानकारी का विभाग पोस्टमार्टम कर रहा है. विभाग के उच्च अधिकारियों का मानना है कि केवल छापामारी और गिरफ्तारी से बात बनने वाली नहीं है. इसके लिए विकास कार्यों और जागरूकता के प्रचार-प्रसार की भी जरूरत है. देखा गया है कि अत्यंत पिछड़े इलाकों में आदिवासियों का एक हिस्सा चुलाई के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ है. चुलाई की आसानी से उपलब्धता के कारण लोग इस नशे की चपेट में आ रहे हैं. नशे की लत से लोग अपना स्वास्थ्य और परिवार बरबाद कर रहे हैं. आबकारी विभाग अब लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्ट्रीट प्ले आदि के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने की पहल कर रहा है.
आबकारी विभाग के अधीक्षक सुप्रभात विश्वास ने बताया कि अवैध चुलाई के कारोबार को रोकने के लिए उनका विभाग लगातार छापामारी अभियान चला रहा है. अब इसके साथ-साथ जागरूकता अभियान चलाने पर भी जोर दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें