19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद बागान श्रमिकों को मिलेगा पूजा बोनस

जलपाईगुड़ी:डुवार्स के बंद तथा बदहाल चाय बागानों के श्रमिकों को राज्य सरकार अपनी ओर से पूजा बोनस देगी. राज्य सरकार ने इन श्रमिकों को आर्थिक सहायता के रूप में 15 सौ रुपये देने का ऐलान किया है. जलपाईगुड़ी तथा नवगठित अलीपुरद्वार जिले के चार हजार 396 श्रमिकों को यह आर्थिक सहायता दी जायेगी. जिला श्रम […]

जलपाईगुड़ी:डुवार्स के बंद तथा बदहाल चाय बागानों के श्रमिकों को राज्य सरकार अपनी ओर से पूजा बोनस देगी. राज्य सरकार ने इन श्रमिकों को आर्थिक सहायता के रूप में 15 सौ रुपये देने का ऐलान किया है. जलपाईगुड़ी तथा नवगठित अलीपुरद्वार जिले के चार हजार 396 श्रमिकों को यह आर्थिक सहायता दी जायेगी. जिला श्रम विभाग की ओर से इसके लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. पूजा से पहले ही इन सभी श्रमिकों को पैसे दे दिये जायेंगे.

जलपाईगुड़ी जिले में तीन तथा अलीपुरद्वार जिले में चार बंद चाय बागानों के श्रमिकों को यह पैसे मिलेंगे. इस तरह से कहा जाये तो सितंबर महीने में चाय श्रमिक तीन हजार रुपये राज्य सरकार की ओर से लेंगे. फौलाई मद में 15 सौ रुपये तथा बोनस के रूप में 15 सौ रुपये कुल तीन हजार रुपये का भुगतान सितंबर महीने में चाय श्रमिकों को कर दिया जायेगा.

जलपाईगुड़ी जिले में बंद रेडबैंक चाय बागान में 707, सुरेन्द्र नगर में 239 एवं कुमलाई चाय बागान के 900 स्थायी श्रमिक पूजा बोनस के रूप में 15 सौ रुपये राज्य सरकार से प्राप्त करेंगे. इसी तरह से अलीपुरद्वार के बंद पड़े टेकलापाड़ा चाय बागान के 457, बंदापानी के 952 तथा मधु चाय बागान के 852 श्रमिकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी. जलपाईगुड़ी जिले के डिप्टी लेबर कमिश्नर श्यामल दत्त ने बताया है कि अलीपुरद्वार जिले में जयवीरपाड़ा नामक एक चाय बागान भी बंद है. इस चाय बागान को सितंबर महीने से फौलाई योजना में शामिल किया जा रहा है. फलस्वरूप इस चाय बागान के श्रमिकों को भी फौलाई के साथ-साथ पूजा बोनस भी मिलेगा. यहां उल्लेखनीय है कि बंद तथा बदहाल चाय बागानों के श्रमिकों की मदद के लिए फौलाई योजना की शुरूआत 1998 में की गयी थी. तब श्रमिकों को पांच सौ रुपये दिये जाते थे और बोनस भी पांच सौ रुपये ही था. धीरे-धीरे इस राशि में बढ़ोत्तरी होती गयी और अब यह बढ़कर 15 सौ रुपये प्रति महीने हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें