सिलीगुड़ी: कांग्रेस के कारण ही तृणमूल आज सत्ता का सुख भोग रही है. हमें नहीं पता था कि तृणमूल सत्ता के मद में पागल और अराजक हो जायेगी. यह सरकार तो वाममोरचा सरकार से भी बेकार निकली.
यह कहना है बंगाल यंग इंटक के कार्यकारी अध्यक्ष रमेन पांडेय का. गौरतलब है कि मंगलवार को मित्र सम्मेलन हॉल में एक राजनैतिक सम्मेलन का आयोजन किया गया था. इसके साथ ही यंग इंटक की नयी कार्यकारिणी का गठन किया गया और उनके पदाधिकारी के नाम की घोषणा की गयी. इस अवसर पर यंग इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित यादव यादव, राज्य अध्यक्ष राहुल तिवारी सही विभिन्न इंटक के नेता उपस्थित थे.
कमेटी के मुख्य सलाहकार अलोक चक्रवर्ती ने बताया कि नयी कार्यकारिणी में विजय नाथ को चेयरमैन और बापी कर को अध्यक्ष पद से सुशोभित किया गया है. कार्यकारी अध्यक्ष के लिये दीपक कर तथा संयुक्त उपाध्यक्ष का पदभार निर्मल राय, अभिजीत लाला, मिठुन मालाकार, अजय मजूमदार, मोमिता दत्ता, सुमित्र सरकार, राजू गुप्ता, दीपक पासवान और प्राण कृष्ण दास को दिया गया.