सिलीगुड़ी: जलपाइगुड़ी कोतवाली थाना क्षेत्र के पहाड़पुर, बजरापाड़ा में विगत दिनों हुए बम धमाके के बाद से ही उत्तर बंगाल में रेड अलर्ट कर दिया गया था. उसी समय से उत्तर बंगाल को सुरक्षा के घेरे में रखा गया हैं.
अब तो नाका चेकिंग का जिम्मा पैरामिलिट्री फोर्स को सौंप दिया गया हैं. हर जगह नाका चेकिंग में पैरामिलीट्री फोर्स को तैनात किया गया है. सुरक्षा में किसी प्रकार की कमी नहीं रखी गयी है. खबर है कि बम धमाके करने वाले अपराधी फांसीदेवा थाना इलाका होकर बांग्लादेश की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में है.
इसको देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी गयी हैं. भारत-बांग्लादेश, भारत नेपाल व भारत भूटान की सीमा को सील कर दिया गया है. अपराधी किसी तरह बाहर नहीं भाग सके, इस बारे में पूरी व्यवस्था की जा रही है. इस संबंध में उत्तर बंगाल के आइजी शशिकांत पुजारी ने कहा कि सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि जलपाइगुड़ी बम कांड के आरोपियों को बहुत जल्द ही खोज निकाला जायेगा. किसी हाल में वे नहीं बच पायेंगे. उन्होंने कहा कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए अभियान चल रहा है.