सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी-जलपाईगुड़ी डेवलपमेंट ऑर्थोरिटी एसजेडीए घोटाले की जांच सीबीआई से करायी जानी चाहिए. साथ ही रिहा मालदा के डीएम जी किरण कुमार की फिर से गिरफ्तारी होनी चाहिए.
उक्त बाते जनता दल यूनाइटेड के दाजिर्लिंग जिला के महासचिव भूषण कुमार सोनी ने कहीं. वह बुधवार को सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में संवाददाताओं को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि एसजेडीए के करोड़ों रुपये के घोटाले के मामले में गिरफ्तारी डीएम को एक दिन में कैसे जमानत मिल गयी. इसकी भी जांच होनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि इन सभी मामलों को लेकर सिलीगुड़ी अदालत में एक मामला दर्ज कराया गया हैं. जिसकी पहली हेयरिंग 13 दिसंबर को होगी. श्री सोनी ने कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार फैला हुआ हैं. उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर जनता दल यूनाइटेड की ओर से जोरदार आंदोलन किया जायेगा. जनता दल यूेनाइटेड चुपचाप बैठने वाली नहीं हैं. भ्रष्टाचारियों को किसी हाल में हम खुला नहीं छोड़ेंगे.